हरियाणा पुलिस बड़ी सफलता गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को दबोचा जानें सबकुछ

Gurugram News : हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल थाईलैंड में रहकर अपनी गैंग ऑपरेट कर था. एसटीएफ ने थाईलैंड से उसे डिपार्ट करवाने में सफलता हासिल की है.

हरियाणा पुलिस बड़ी सफलता गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को दबोचा जानें सबकुछ
गुरुग्राम. हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों में शामिल गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश उर्फ काला को हरियाणा एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर राकेश उर्फ काला ने हत्या और लूट जैसी 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था. साल 2015 में मर्डर के एक केस में राजस्थान कोर्ट से इस गैंगस्टर को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है. साल 2020 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश चला गया था. काला खैरमपुरिया वहीं से ही अपनी गैंग ऑपरेट करने लगा. उस पर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की तरफ से करीब 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. काला खैरमपुरिया की लंबी क्राइम हिस्ट्री है. वह फिलहाल थाईलैंड में रहकर गैंग चला रहा था. एसटीएफ ने थाईलैंड से उसे डिपार्ट करवाने में सफलता हासिल की है. काला 2020 में पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था एसटीएफ डीआईजी समरदीप सिंह ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर काला हरियाणा एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है. गैंगस्टर काला हिसार के खैरमपुरिया गांव का रहने वाला है. गैंगस्टर काला कई मामलों में वांटेड है. वह 2020 में पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था. फरारी के दौरान हरियाणा और राजस्थान में कई वारदातों में शामिल रहा. उसने 2021 में फतेहाबाद में एक शख्स की हत्या की थी. उसके बाद वह फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाकर 2023 में विदेश भाग गया था. काला कई देशों में अपने ठिकाने बदल चुका है डीआईजी सिंह ने बताया कि उसके कई गैंग के साथ संबंध हैं. उसने 2023 में सोनीपत में एक सरपंच की हत्या कर दी थी. 24 जून को महिंद्रा के शोरूम पर फायरिंग की वारदात की थी. शुक्रवार को रात उसे दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. काला फर्जी कागजों के सहारे पासपोर्ट बनवाकर थाईलैंड गया था. फरारी के दौरान वह कई देशों में अपने ठिकाने बदल चुका था. बर्गर किंग हत्याकांड में भी काला का नाम सामने आया था एसटीएफ आज उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी. काला के गिरोह के बदमाशों ने कुछ साल पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर के व्यापारी पर भी फायरिंग की थी. बाद में उससे करीब दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके अलावा काला खैरमपुरिया गिरोह के लोग सिरसा में अवैध हथियारों के साथ पकड़े भी गए थे. बर्गर किंग हत्याकांड में भी काला का नाम सामने आया था. हिसार कार शोरूम पर फायरिंग मामले में भी काला शामिल रहा है. Tags: Gurugram crime news, Gurugram news, Haryana newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 09:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed