वर्मी कंपोस्ट से ये महिला कमा रही 20 लाख रुपए सालाना दूसरों को भी दे रही काम
वर्मी कंपोस्ट से ये महिला कमा रही 20 लाख रुपए सालाना दूसरों को भी दे रही काम
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में एक महिला किसान पिछले 22 वर्षों से वर्मी कंपोस्ट यानि केंचुए का खाद बनाने का कार्य कर रही है. कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद से महिला किसान वर्मी कंपोस्ट बनाकर सालाना करीब 15 से 20 लाख रुपए का मुनाफा कमा रही है. यह अन्य महिलाओं के लिए आइडियल बन गई है और स्थानीय पांच महिला और पांच पुरुषों को रोजगार भी दे रही है.