किस DM पर नाराज हो गए मंत्रीजी दे डाली नसीहत IIT से बीटेक के बाद बने IAS

IAS Story : यूपी के एक डीएम पर मंत्रीजी नाराज हो गए. उन्होंने स्थानीय डीएम साहब को प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया. यह डीएम आईआईटी (IIT) से पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी परीक्षा (UPSC) पास करके आईएएस बने. आइए जानते हैं कौन हैं ये आईएएस अधिकारी...

किस DM पर नाराज हो गए मंत्रीजी दे डाली नसीहत IIT से बीटेक के बाद बने IAS
IAS Story, Success Story: यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी जिले के अधिकारियों की बैठक के लिए विकास भवन पहुंचे. इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिसे देखकर मंत्रीजी नाराज हो गए. उन्होंने स्थानीय डीएम दीपक मीणा (Deepak meena IAS) को प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी. मंत्रीजी ने डीएम से कहा, ‘प्रभारी मंत्री की बैठक का एक स्तर होता है, उस स्तर को न गिराएं.’ इसके साथ ही उन्होंने डीएम से कहा कि वह प्रोटोकॉल का ध्यान रखें. कौन हैं डीएम दीपक मीणा? आईएएस दीपक मीणा मेरठ के जिलाधिकारी (Deepak meena DM Meerut) हैं. वह मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं. 15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक मीणा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2022 से वह लगातार मेरठ के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. दीपक मीणा ने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद उनका चयन टाटा स्टील में हो गया. नौकरी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और उनका चयन आईएएस के लिए हो गया. 29 अगस्त 2011 से 27 मई 2012 तक मसूरी में उनकी ट्रेनिंग हुई. कहां-कहां रही पोस्टिंग? आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दीपक मीणा को यूपी कैडर अलॉट हुआ. उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए अलीगढ़ भेजा गया, जहां वह 13 अगस्त 2013 तक तैनात रहे. इसके बाद वह आजमगढ़ में ज्‍वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर 21 फरवरी 2014 तक रहे. इसी प्रकार, सहारनपुर और अलीगढ़ में भी वह इसी पद पर रहे. 14 अगस्त 2014 को उन्हें बुलंदशहर का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया. इसके बाद अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर में भी वह सीडीओ के पद पर तैनात रहे. 25 अप्रैल 2017 को उन्हें श्रावस्ती का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया, जहां वह 8 जून 2019 तक रहे. इसके बाद दीपक मीणा सिद्धार्थनगर के भी डीएम रहे. 14 अप्रैल 2022 को उन्हें मेरठ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया और तब से वह इस पद पर कार्यरत हैं. Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, Meerut news, Success Story, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed