ट्रक ने मारी टक्कर बाइक घसीटी और फिर लगी आग पुलिस दंपती जिंदा जले
ट्रक ने मारी टक्कर बाइक घसीटी और फिर लगी आग पुलिस दंपती जिंदा जले
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह ऐसा सड़क हादसा हुआ कि लोग सिहर गए. यहां बेकाबू ट्रक ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ आगे ले गया. इसके बाद एक पेड़ से टकराकर उसमें आग लग गई, इससे बाइक सवार पुलिस दंपती जिंदा जल गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब एक बाइक सवार यूपी पुलिस में सिपाही पति पत्नी सड़क किनारे खड़े थे इसी दौरान रोड़ी बजरी से भरे एक अनियंत्रित ट्रक (डंपर) ने सड़क से उतरकर उन्हें टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार पति-पत्नी ट्रक में फंस गए जिसके चलते काफी दूर तक ट्रक उन्हें घसीटते हुए ले गया और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर ट्रक में आग लग गई. आग में झुलसकर जहाँ पति-पत्नी सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई तो वही ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके से भागने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक पति पत्नी दोनों यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात थे.
दरसअल घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहाँ पर आज सुबह सहारनपुर के सरसावा निवासी यूपी पुलिस में सिपाही पति सुधीर और पत्नी सोनिया बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद ड्यूटी पर जा रहे थे इस दौरान थोड़ी देर रेस्ट के लिए वह हाईवे पर स्थित जौली कट पर सड़क किनारे रुक गए लेकिन उन्हें क्या पता था कि पलक झपकते ही वह मौत की आगोश में सो जाएंगे.
डंपर के नीचे फंस गए दंपती, फिर आग से झुलसकर हुई मौत
आपको बता दे की इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रहे रोड़ी बजरी से बारे एक अनियंत्रित ट्रक (डंपर) ने एक रेत से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में उन्हें टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार दंपति ट्रक के नीचे फंस गए और फिर ट्रक उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक में भीषण आग लग गई जिसके चलते ट्रक का ड्राईवर और हेल्पर जहां मौके से भागने में कामयाब हो गया तो वहीं आग में झुलसकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई.
आग पर मुश्किल से किया काबू, क्रेन से निकालना पड़ा शवों को
घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने दमकलकर्मियों के साथ मौक़े पर पहुँचकर बामुश्किल आग पर काबू पाते हुए बाइक सवार पति-पत्नी के शवों को क्रेन के द्वारा बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इस घटना के बारे ने जहाँ एक प्रत्यक्षदर्शी जय प्रकाश ने बताया कि इधर से रेत की ट्रॉली जा रही थी उसे बचाने के चक्कर में उसने हरिद्वार से आते समय इधर को गाड़ी काटी थी तो मोटर साइकिल खड़े थे वह आगे चले गए. उसे मोटरसाइकिल पर एक लेडिस और एक जेंट्स था, यह करीब 8:00 बजे की घटना है, उन्हें घसीटते हुए हाईवे से गाड़ी उतर गई. हादसे के बाद यहां पर पब्लिक इकट्ठा हो गई क्योंकि उसमें बिजली का फाल्ट होने से आग लग गई थी, इसमें दो आदमियों की मौत हुई है जिसमें एक लेडिस और एक जेंट्स है.
सड़क हादसे की सूचना थी, फिर आग लगने की बात सामने आई तो…
वही इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि यह आज सुबह 8:30 के आस-पास कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र नई मंडी में जो बिलासपुर कट है यहां एक ट्रक की एक बाइक से टक्कर हुई है और जो ट्रक था उसमें रोड से उतरकर आग भी लग गई थी, इसमें तत्काल फायर ब्रिगेड को मूव कराया गया और बाकी पुलिस बल भी तुरंत मौके पर पहुंचा, जो ट्रक में आग लगी हुई थी पहले उसे बुझाया गया और उसके बाद बाइक सवार जो दो व्यक्ति थे उनकी बॉडी को निकलवाया गया है जिनमें दोनों व्यक्तियों की डेथ हो गई है.
यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे सुधीर कुमार और सोनिया
मृतकों की पहचान सुधीर कुमार और सोनिया के रूप में हुई है जो दोनों पति-पत्नी बताई जा रहे हैं. इसके बारे में अभी कंफर्म किया जा रहा है और प्रथम दृष्टिया यह कंफर्म हुआ है कि यह दोनों लोग जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं और यह यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. उनकी अभी वर्तमान पोस्टिंग जनपद मुरादाबाद में चल रही है, इसमें दोनों के शव को निकलवा कर के पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है. साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना कर दी गई है और जो इनका पोस्टिंग का स्थान मुरादाबाद है वहां पर भी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दे दी गई है.
ट्रक ड्राइवर की हो रही तलाश, चश्मदीदों से की है पूछताछ
अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, इसमें ट्रक को मौके से हिरासत में ले लिया है एवं जो ट्रक ड्राइवर और संचालक आदि है. वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे. उनके लिए भी अभी टीम बनाकर दबिश दी जाएगी. उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी, इसमें जो आसपास के चश्मदीद लोग हैं वह बाकी जो अन्य एविडेंस है वह कलेक्ट किए जा रहे हैं. यह कह पाना मुश्किल होगा कि किस प्रकार से टक्कर हुई है लेकिन चश्मदीद लोगों ने बताया कि यह जो बाइक थी वह रोड के किनारे पर खड़ी थी और यह जो ट्रक था या तो संभवत है किसी अन्य वाहन को बचाने में या फिर अनबैलेंस होकर इस बाइक में टक्कर हुई है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
Tags: Bike accident, Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 16:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed