टेम्पों से घर जाती थी टीचर ड्राइवर पर आई दया किया ऐसा काम लोग कर रहे तारीफ

महिला लगभग रोजाना इसी ऑटो-रिक्शा में वह यात्रा करती थी. इस दौरान उसने नोटिस किया कि ड्राइवर अपने पानी पीने के लिए एक पुरानी, घिसी-पिटी प्लास्टिक की बोतल का उपयोग करता था. इस बोतल में भीषण गर्मी में पानी को ठंडा नहीं रह पाती है. उसके लिए एक नई पानी की बोतल खरीदने का फैसला किया.

टेम्पों से घर जाती थी टीचर ड्राइवर पर आई दया किया ऐसा काम लोग कर रहे तारीफ
Social Media Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो या कॉन्टेंट वायरल होते रहते हैं, जिससे कभी प्रेरणा मिलती है या फिर कबी कभार लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. एक लड़की का ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोग उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. उस लड़की ने इस चिलचिलाती धूप में पानी पीने के लिए पुराने बोतल यूज कर रहे बुजुर्ग ड्राइवर को एक थर्मोस्टेट बोतल गिफ्ट किया. महिला लगभग रोजाना इसी ऑटो-रिक्शा में वह यात्रा करती थी. इस दौरान उसने नोटिस किया कि ड्राइवर अपने पानी पीने के लिए एक पुरानी, घिसी-पिटी प्लास्टिक की बोतल का उपयोग करता था. इस बोतल में भीषण गर्मी में पानी को ठंडा नहीं रह पाती है. उसके लिए एक नई पानी की बोतल खरीदने का फैसला किया, जिसमें कि पानी को अधिक समय तक ठंडा रह सके. बोतल गिफ्ट देने के दौरान वह ड्राइवर के रिएक्शन को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चे ने करोड़पति को समझ लिया भिखारी, मदद के लिए दिये पैसे, फिर हुई दोस्ती, जब असलियत सामने आई तो… View this post on Instagram A post shared by JOY + EE (@cheerfulbong)

वीडियो शेयर के बाद से इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि इसे लगभग 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वीडियो पर कैप्शन में लिखा, ये ऑटो-ड्राइवर लगभग रोजाना मुझे स्कूल से घर ड्रॉप करते थे, काफी लंबे समय से मैं उनके प्लास्टिक बोतल के बदले में एक वाटर बॉटल देने की सोच रही थी. आज मजदूर दिवस है और मैंने उनको बोतल गिफ्ट किया, जितना मैं कर सकती थी. वीडियो में ऑटो ड्राइवर अभिभूत होकर अपना गिफ्ट को खोल रहा है. स्टैंडर्ड बोतल देखने के बाद उसके चेहरे पर एक दिल छू लेने वाली मुस्कान फैल जाती है और वह महिला को उसके व्यवहार के लिए धन्यवाद देता है.

इस वीडियो पर हजारों लोगों ने कॉमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह आपका बड़प्पन है.’ एक दूसरे ने पोस्ट पर लिखा है, ‘काफी प्यारा और वैचारिक.’ तीसरे ने कॉमेंट किया है, ‘मैं आपके और आपके ड्राइवर को जीवन भर के लिए अच्छे का कामना करता हूं; आपकी दयालुता के लिए आपको आशीर्वाद.’ चौथे ने लिखा, ‘चाहे आप कितना भी कमा लें, आप किसी जरूरतमंद गरीब पर कितना खर्च कर रहे हैं, इससे आपकी योग्यता का पता चलता है. बहुत बढ़िया बहन. भगवान आपका भला करें.’

FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 20:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed