यूपी-बिहार की इन पांच ट्रेनों में तत्‍काल बुकिंग में ओटीपी हुआ अनिवार्य

भारतीय रेलवे ने 11029, 11055, 11061, 11025 और 12157 ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी अनिवार्य किया है ताकि पारदर्शिता बढ़े और दलालों पर रोक लगे. बुकिंग के समय यात्री जो मोबाइल नंबर देंगे, उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी सही डालने के बाद ही टिकट जारी होगा. अगर ओटीपी नहीं डाला गया या गलत डाला गया, तो टिकट नहीं मिलेगा.

यूपी-बिहार की इन पांच ट्रेनों में तत्‍काल बुकिंग में ओटीपी हुआ अनिवार्य