कौन हैं ये 5 गैंगस्टर्स जिनको स्पेशल सेल ने दबोचा क्या टल गई बड़ी वारदात
कौन हैं ये 5 गैंगस्टर्स जिनको स्पेशल सेल ने दबोचा क्या टल गई बड़ी वारदात
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैरी बॉक्सर और आरजू-अनमोल बिश्नोई गैंग के पांच शूटरों को राजधानी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आए इन पाचों शूटर्स क्या कोई गैंगवार करने दिल्ली आए थे? गिरफ्तर 5 शूटूर्स पियूष पिपलानी, अंकुश सोलंकी, कुंवरबीर, लवप्रीत सिंह और संतोष उर्फ कपिल खत्री ने किस-किस की हत्या की? क्या इंदरप्रीत सिंह पैरी, आशु महाजन और सोनू नोल्टा की हत्या इन पांचों ने की थी? पढ़ें दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इन शूटर्स की गिरफ्तारी के बाद क्या कहा?