गाजियाबाद में बसेगी नई सरकारी टाउनशिप कम दामों में मिलेंगे प्लॉट मेट्रो
गाजियाबाद में बसेगी नई सरकारी टाउनशिप कम दामों में मिलेंगे प्लॉट मेट्रो
Ghaziabad Harnandi Puram Township : अच्छे रेट में अच्छी फैसिलिटी के साथ लोग इस नई टाउनशिप में रह सकेंगे. इसका कार्य बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. 541 हेक्टेयर में नई टाउनशिप बसाए जाने का ये प्रस्ताव बेहद महत्वपूर्ण है.
गायिजाबाद : दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी के बाद अब वेस्ट यूपी के ज़िलों में नई टाउनशिप और हाउसिंग की डिमांड बढ़ गई है. मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने आज जीडीए यानि गाज़ियाबाद डेवलेपमेंट अथॉरिटी के साथ बैठक की. इस बैठक में एक बड़ा फैसला हुआ है, जिसके तहत मेरठ-बुलंदशहर के बाद अब गाज़ियाबाद में भी नई टाउनशिप बसाई जाएगी, इसका प्रपोजल तैयार है. जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा. जल्द ही इस नई टाउनशिप को बसाया जाएगा.
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि गाज़ियाबाद में नई टाउनशिप को लेकर प्रपोज़ करने का निर्णय हुआ है. मेट्रो और आरआरटीएस की वजह से टीओडी ट्रांज़िट ओरिएंटेड डेवलेपमेंट को लेकर भी जीडीए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि प्रपोज़ल प्राथमिक स्तर पर है. शासन इस पर मुहर लगाएगा.
मेरठ मण्डल की कमिश्नर का कहना है कि दिल्ली पास होने और इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट की वजह से टाउनशिप और हाउसिंग की डिमांड बढ़ गई है. हर जि़ला टाउनशिप डेवलेपमेंट की बात उठा रहा है. मेरठ-बुलंदशहर के बाद गाज़ियाबाद में नई टाउनशिप डेवलेप की जाएगी. हापुड़ और बागपत में भी ज़मीन देखी जा रही है. अच्छे रेट में अच्छी फैसिलिटी के साथ लोग इन नई टाउनशिप में रह सकेंगे. वो कहती हैं कि बहुत जल्दी ये कार्य शुरू हो जाएगा. जैसे ही प्रपोज़ल जाएगा और मुहर लग जाएगी तो एक महीने के भीतर कार्य शुरु हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की आशा है कि एक महीने में कार्य शुरु हो जाएगा. 541 हेक्टेयर में नई टाउनशिप बसाए जाने का ये प्रस्ताव बेहद महत्वपूर्ण है.
जीडीए की 165वीं बोर्ड बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई, इसमें कुल 24 प्रस्ताव रखे गए. बोर्ड में प्रस्ताव मंजूर होने के बाद शासन में इसकी पैरवी की जाएगी, ताकि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत फंड लिया जा सके. इस प्रॉजेक्ट का बजट 5 हजार करोड़ रुपये के आसपास का बताया जा रहा है. इसमें राज्य सरकार की तरफ से जमीन अधिग्रहण के लिए आधा पैसा दिया जाता है. कई प्राधिकरण को इस योजना के तहत राज्य सरकार ने फंड दिया है.
बताया गया कि गाजियाबाद में हरनंदी पुरम टाउन बसेगी. गाजियाबाद में 541 हेक्टेयर में हरनंदी पुरम नाम की एक टाउनशिप बनेगी. जीडीए की बैठक में इस टाउनशिप को बनाने की योजना को लेकर बातचीत हो गई है. जीडीए बोर्ड की यह बैठक मेरठ के मंडलायुक्त ने ली थी. बताया जा रहा है नई टाउनशिप योजना को लेकर हुई इस बैठक में अधिकतर मांगों को मंजूरी दे दी गई है… योजनाओं को सही समय पर और तेजी से पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी और सलाहकार फर्म नियुक्त किए जा रहे हैं.
बैठक में जितने भी प्रस्ताव पास किए गए थे, उनमें से अधिकतर को स्वीकृति मिल गई है. टाउन में सभी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है. विकास योजना को तय समय पर पूरा करने और उसकी उचित देखरेख के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा. योजनाओं को पूरा करने में इनको सही दिशा दिखाने के लिए सलाहकार फर्म भी नियुक्त की जाएंगी.
Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed