डेनमार्क की मशीन से होगी सीवर की सफाई कचरा से बनेगा खाद जानें खासियत
डेनमार्क की मशीन से होगी सीवर की सफाई कचरा से बनेगा खाद जानें खासियत
Varanasi Nagar Nigam: वाराणसी नगर निगम द्वारा सीवर की सफाई के लिए हाईटेक वाहन ऑनसाइट फ्लड डिवाटरिंग मशीन को डेनमार्क से मंगाया गया है. इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मशीन के आने से मजदूरों को अब सीवर में नहीं उतरना होगा.
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में सीवर की सफाई अब हाईटेक तरीके से की जाएगी. इसके लिए वाराणसी नगर निगम ने डेनमार्क से स्पेशल सफाई वाहन मंगाया है. खास बात यह है कि इस हाईटेक वाहन ऑनसाइट फ्लड डिवाटरिंग मशीन को सीवर की सफाई के लिए पानी की जरूरत भी नहीं होगी.
वाराणसी में हुआ ट्रायल
वाराणसी में इसका ट्रायल भी हो गया है. अब हर दिन शहर के अलग अलग जगहों पर रात के समय इस मशीन से सीवर की सफाई होगी.माना जा रहा है सभी सीवर की सफाई के बाद जलजमाव की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी.
जलकल विभाग के महाप्रबंधक बोले
वाराणसी जलकल विभाग के महाप्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह मशीन सीवर में 200 फीट की दूरी से भी कचरे को खींचकर बाहर निकाल सकती है. इसके अलावा 40 फीट गहरे सीवर के ब्लॉकेज को खोलने की कैपेसिटी भी इस सुपर सकर मशीन में है. उन्होंने बताया कि यह मशीन सीवर के पानी को ही खींचकर उसका उपयोग करता है और सीवर की सफाई कर कचरे को गाड़ी में डंप कर लेता है.
कचरे से निगम तैयार करेगा खाद
बता दें कि इस मशीन के आने के बाद अब श्रमिको को सीवर सफाई के लिए सीवर में नहीं उतरना होगा. इसके अलावा इस मशीन से सफाई के बाद कचरा भी सड़क पर नहीं होगा. इसके अलावा सीवर के इस कचरे से नगर निगम खाद तैयार करेगा, जिसे किसानों को बेचा जाएगा. इससे नगर निगम की अच्छी खासी कमाई भी होगी.
2 करोड़ है लागत
जानकारी के अनुसार इस ऑनसाइट फ्लड डिवाटरिंग मशीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. इसके लिए वाराणसी नगर निगम को योगी सरकार से अनुदान मिला था.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed