PHOTOS: बेंगलुरु में भारी बारिश ने फिर बढ़ाई परेशानियां कहीं घर डूबे तो कहीं गाड़ियों पर गिरी दीवारें

बुधवार शाम को बेंगलुरु में हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. साथ ही बेलंदूर के आईटी क्षेत्र सहित शहर के पूर्व, दक्षिण और मध्य भाग में कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार, शहर के उत्तरी हिस्से में राजामहल गुट्टाहल्ली में 59 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने भारी बारिश का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा.

PHOTOS: बेंगलुरु में भारी बारिश ने फिर बढ़ाई परेशानियां कहीं घर डूबे तो कहीं गाड़ियों पर गिरी दीवारें
कर्नाटक की राजधानी में भारी बारिश के कारण मैजेस्टिक बस स्टैंड के पास एक दीवार गिर गई जिससे पास में खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं शेषाद्रीपुरम के पास मेट्रो की रिटेनिंग वॉल ढह गई, जिससे कई कारें और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हैं. (Image: ANI) भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पार्किंग के पास की दीवारें ढह गईं जिससे दर्जनों वाहनों को नुकसान झेलना पड़ा है. पिछले महीने भी शहर में हुई लगातार तीन दिनों तक बारिश के बाद बेंगलुरु अभूतपूर्व बाढ़ से जूझा था, जिसने सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू कर दी थी. (Image: ANI) लोगों द्वारा बेलंदूर में बाढ़ के कई दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं. भारी बारिश के बाद ऑफिस जाने वाले कई कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. (Image: Bearded_Brahmin/Twitter) निचले इलाकों के दृश्यों में भारी जलभराव वाली सड़कें दिखाई दे रही हैं, खुले मैनहोल में पानी बह रहा है. वहीं बेसमेंट पार्किंग में पानी भर गया है जिसमें कई वाहन जलमग्न हो गए हैं. बेंगलुरु में बार बार आ रही बाढ़ ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. (Image: CitizenKamran/Twitter) बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्से, जहां वैश्विक आईटी कंपनियां और घरेलू स्टार्ट-अप स्थित हैं, घुटनों तक पानी भर गया है. आस-पास के रिहायशी इलाकों में सड़कें जाम हो गईं और पानी और बिजली की लाइनें टूट गईं. कुछ पॉश हाउसिंग कॉलोनियों में निवासियों को बचाने के लिए ट्रैक्टरों को सेवा में लगाया गया. (Image: BengalureansCom/Twitter) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bengaluru, Bengaluru RainFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 13:40 IST