हाइलाइट्सवन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से कटे पेड़ों की लकडी बरामद की. आधी रात को काट रहे थे लकड़ी, बाद में वन काटू भागने में कामयाब रहे.
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश में भी अब चंदन तस्करों ने अपनी सरगर्मी बढ़ा दी है. बिलासपुर में तस्करों की बुरी नजर चन्दन के पेड़ों पर पड़ चुकी है. इससे पूर्व भी तस्कर चंदन के पेड़ों को कई बार रात के अंधेरे निशाना ना चुके हैं. अब ताजा मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत ओयल के समीप जंगल से रात को वन काटूओं ने चंदन के आठ पेड़ काट डाले. वन विभाग ने मौके पर चंदन की लकड़ी बरामद कर ली है तथा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन आरोपियों को कुछ पता नहीं चला है.
दरअसल, आधी रात को दो बजे प्रकाश नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर के समीप जंगल में पेड़ कटने की आवाज सुनी. प्रकाश ने इस संबध मे तुरन्त पंचायत प्रधान दिनेश कुमार को सूचित किया. पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने इस संबंध में तुरंत पुलिस व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से कटे पेड़ों की लकड़ी बरामद की. लेकिन इस दौरान वन काटू भागने में कामयाब रहे. गौरतलब है कि बिलासपुर शहर के चंगर सेक्टर के साथ लगते चंदन वन में पहले भी कई बार पेड़ कटने के मामले सामने आ चुके हैं. आपके शहर से (बिलासपुर (हिमाचल)) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब बिलासपुर (हिमाचल) ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
हिमाचलः पुरानी मंडी में शराब के ठेके के सामने भिड़े 4 युवक हुए लहूलुहान, वीडियो वायरल
PICS: हिमाचल में स्नोफॉल, मनाली-लाहौल-काजा में बर्फबारी, चांदी की तरह चमकी वादियां
PHOTOS: मनाली में बर्फबारी के बाद सोलांग वैली में टूरिस्ट की मस्ती, अटल टनल अब भी बंद
VIDEO: कांगड़ा के सपडू गांव में दिखा 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप
पीएम मोदी की बात हुई सच! हिमाचल में ड्रोन से मंडी पहुंची सेब की पेटी, महज 5 मिनट में तय हुआ 5 घंटे का सफर
हिमाचलः नड्डी के जंगल में मिला अमेरिकी ट्रेकर का शव, 7 दिन से लापता था मैक्स
PHOTOS: हिमाचल में प्रचंड ठंड, बर्फबारी के बाद खिली धूप, केलांग में पारा -6.9 डिग्री लुढ़का
VIDEO: पहाड़ी राज्यों में मौसम ने ली करवट, J&K, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी
Snowfall in Shimla: शिमला के नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात, होटल कारोबारी खुश
हिमाचलः नड्डी में 7 दिन से अमेरिकी टूरिस्ट लापता, ड्रोन और डॉग स्क्वायड से की जा रही तलाश हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब बिलासपुर (हिमाचल) ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
क्या बोले पंचायत प्रधान दिनेश
ग्राम पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने कहा कि उन्हें गत रात्रि करीब दो बजे प्रकाश नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर के समीप जंगल में पेड़ कटने की सूचना दी. उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस टीम समय पर नहीं पहुंची. उन्होंने पुलिस विभाग से इस क्षेत्र में गश्त बढाने की मांग की है. इस संबंध में बिलासपुर के डीएफओ अवनि भूषण ने दूरभाष पर मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गत रात्रि ग्राम पंचायत ओयल के समीप जंगल से चंदन के आठ पेड़ काटे गए हैं, जिनमें से तीन पेड़ छोटे थे. वह पेड़ की श्रेणी में नहीं आते हैं. विभाग की टीम ने मौके पर चंदन की कटी लकड़ी बरामद कर ली है तथा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Sandalwood Theft CasesFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 09:44 IST