हाइलाइट्सटाटा संस के पूर्व चेयरमेन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद बरती जा रही सख्ती.दिल्ली, मुंबई और जयपुर के बाद कर्नाटक में भी आया आदेश.केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश के बाद प्रभावी तौर पर लागू किया गया.
नई दिल्ली. कुछ समय पहले टाटा संस के पूर्व चेयरमेन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन हो गया था. इसके बाद से ही पूरे देश में एयरबैग और रियर सीट पर बेल्ट लगाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई. 6 एयरबैग को लेकर सरकार ने नियम भी बना दिया लेकिन कार मैन्युफैक्चरर्स की दिक्कतों को देखते हुए इस नियम में एक साल की छूट दे दी गई है. हालांकि रियर सीट बेल्ट के मुद्दे को लेकर अब राज्य सरकारें सख्ती दिखा रही हैं. दिल्ली और मुंबई के बाद अब कर्नाटक पुलिस ने आदेश जारी कर दिया है कि रियर सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा.
आदेश के अनुसार यदि पीछे की सटी पर बैठा हुआ व्यक्ति बेल्ट नहीं लगाता है तो इसको नियमों का उल्लंघन मानते हुए उस पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ये आदेश हर सेगमेंट की कार पर लागू होगा और पूरे कर्नाटक में इसे प्रभावी तौर पर लागू भी कर दिया गया है.
कर्नाटक के रोड सेफ्टी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आर हितेंद्र की ओर से जारी इस आदेश में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 19 सितंबर को जारी आदेश का जिक्र किया है, मंत्रालय के आदेश में कार की पिछली सीट पर भी बेल्ट को लगाना अनिवार्य करने के लिए कहा गया है. मिनिस्ट्री के अनुसार कार में सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सुरक्षा के लिए बना है और हादसा होने पर लोगों को बचाने में एक अहम किरदार निभाती है. ये सिर्फ गाड़ी चलाने वालों या कार में आगे बैठने वालों के लिए ही नहीं पीछे की सीट पर सफर करने वाले लोंगों के लिए भी आवश्यक है. ऐसे में सीट बेल्ट पिछली सीट पर लगाना भी अनिवार्य करना होगा.
साइरस मिस्त्री के हादसे के बाद हुई सख्ती
दरअसल टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद जांच के दौरान कई बातें सामने आई थीं. इस दौरान करटेन एयरबैग, रियर सीट बेल्ट को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई थी. वहीं सड़कों के खस्ता हाल को लेकर भी रिपोर्ट सामने आई थी. इन सभी बातों के सामने आने के बाद सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कई जगहों पर रियर सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया था. फिलहाल ये दिल्ली, जयपुर, मुंबई और अब कर्नाटक में भी लागू हो गया है. ऐसे ही आने वाले समय में सामान्य गाड़ियों में भी 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे जो सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी होंगे.
यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की एंट्री, 521 किमी तक मिलेगी रेंज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, KarnatakaFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 13:35 IST