लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप देखिये बिहार की नई सियासत की 8 तस्वीरें
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप देखिये बिहार की नई सियासत की 8 तस्वीरें
पटना. एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार को बिहार में महागठबंधन का नेता चुन लिया गया. पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में नीतीश कुमार सर्वसम्मति से महागठबंधन के नेता चुने गए. इसके बाद राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश हो रही थी इसलिए हमने सांसदों- विधायकों की राय से एनडीए छोड़ने का फैसला किया. इस दौरान राबड़ी देवी के आवास से राजभवन जाने और लौटने की दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं जो राजनीति के जानकारों की नजर में बिहार की नई सियासत की कहानी भी बयां करती दिखी.
हाइलाइट्सचैरिटेबल ट्रस्टों को मिले विदेशी अनुदान की सही निगरानी न होने से CAG नाखुश है.लोक लेखा समिति ने संसद से 2018 में विदेशी अनुदानों पर निगरानी के लिए एक समिति बनाए जाने का अनुरोध किया था.
नई दिल्ली. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने परमार्थ न्यासों और संस्थाओं को मिले विदेशी अनुदानों और उनके निर्दिष्ट उद्देश्य से उपयोग पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय के साथ जानकारी साझा करने की कोई प्रणाली विकसित नहीं करने पर आयकर विभाग के साथ अप्रसन्नता जताई है. ‘परमार्थ न्यासों और संस्थाओं को छूट’ पर कैग की निष्पादन लेखा परीक्षण रिपोर्ट में 35 ऐसे मामलों का उल्लेख है, जिनमें न्यासों या संस्थाओं को विदेशी अनुदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण कराये बिना विदेशी चंदा मिला है, जिनमें आयकर रिटर्न में घोषित और गृह मंत्रालय को बताये गये विदेशी अनुदान के आंकड़ों में अंतर है.
संसद में सोमवार को पेश की गयी रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी मामलों में आयकर विभाग ने ऐसे विदेशी अनुदानों पर छूट की अनुमति दी, जिससे 182.10 करोड़ रुपये का कर अदा नहीं किया गया. गैर-सरकारी संगठनों/न्यासों को एफसीआरए के तहत विदेशी अनुदान लेने की अनुमति है। विदेशी योगदानों की प्राप्ति पर गृह मंत्रालय नजर रखता है.
संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने 2018 में सिफारिश की थी कि आयकर विभाग को विदेशी अनुदानों पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय के साथ जानकारी साझा करने संबंधी प्रणाली बनानी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CAGFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 19:03 IST