विमानों को उड़ाने की धमकी के बाद अब होटलों को धमकी दी जाने लगी है. गुजरात के राजकोट शहर में 5 फाइव स्टार होटलों समेत 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. हर कमरे की तलाशी ली जा रही है. टूरिस्ट बाहर निकाले जा रहे हैं. पूरे शहर में इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, यह धमकी किसी कागज या पार्सल या फोन के जरिए नहीं बल्कि एक ई-मेल के जरिए मिली है. ईमेल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. दीपावली की तैयारियों के बीच सभी होटलों में बम स्क्वायड, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने चेकिंंग की. हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
आकर रुकती हैं मशहूर हस्तियां
जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इम्पीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी समेत कई मशहूर होटल शामिल हैं. इन होटलों में बाहर से आने वाली मशहूर हस्तियां और मेहमान रुकते हैं. लेकिन धमकी भरे ईमेल के बाद होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक-एक गाड़ियों की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं. स्थानीय पुलिस टीमों, क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड की टीम लगातार चेकिंग कर रही हैं.
क्या लिखा है मेल में
धमकी भरे मेल में लिखा है कि, ‘मैंने आपके होटल में हर जगह बम लगा दिए हैं. कुछ ही घंटों में बम फट जाएगा. आज कई निर्दोष लोगों की जान चली जाएगी. जल्दी करो और होटल खाली करो. अभी खाली करो.’ 15 दिन पहले राजकोट हीरासर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और वडोदरा हवाईअड्डे पर भी बम रखे होने की धमकी दी गई थी. इसके अलावा शुक्रवार को मुंबई से कांडला आ रही फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद कांडला एयरपोर्ट पर चेकिंग की कार्रवाई की गई. लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला.
Tags: Bomb Blast, Five Star Hotel, Gujarat News TodayFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 17:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed