वाह! टीचर का हुआ ट्रांसफर तो बच्चे भी पहुंच गए नए स्कूल वहीं ले लिया एडमिशन
वाह! टीचर का हुआ ट्रांसफर तो बच्चे भी पहुंच गए नए स्कूल वहीं ले लिया एडमिशन
Viral News: कुछ शिक्षक बच्चों के लिए बहुत खास होते हैं. बच्चे उनकी कही हर बात मानते हैं, उनके सबजेक्ट में बेहतरीन मार्क्स हासिल करते हैं और उनकी क्लास में एक्सट्रा अटेंटिव भी रहते हैं. लेकिन तेलंगाना से स्टूडेंट-टीचर रिलेशनशिप का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है. टीचर का ट्रांसफर होने पर बच्चे उनके पीछे-पीछे नए स्कूल चले गए.
नई दिल्ली (Viral News). स्कूल में बिताए गए गोल्डन डेज को लोग ताउम्र नहीं भूल पाते हैं. आपको भी अपने कुछ शिक्षक सालों बीत जाने के बाद भी याद होंगे. कुछ से बिछड़ने पर आप उदास भी हुए होंगे. स्टूडेंट-टीचर रिलेशनशिप युगों से खास रही है. इस रिश्ते में कई ऐसी मिसालें हैं, जिनके उदाहरण देते लोग थकते नहीं हैं. तेलंगाना के एक स्कूली शिक्षक ने बच्चों पर ऐसा जादू किया है कि सालों-साल तक लोग इन्हें याद जरूर करेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के पोनाकल में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक का ट्रांसफर हो गया. उनके जाने से स्टूडेंट्स इतने प्रभावित हुए कि पीछे-पीछे उन्हीं के नए स्कूल में पहुंच गए और वहीं एडमिशन ले लिया. बच्चों के इस काम में उनके पेरेंट्स ने भी उनका पूरा सहयोग किया. नया स्कूल उनके गांव से कुछ दूरी पर स्थित था लेकिन किसी भी बच्चे को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा. जानिए क्या है पूरा मामला.
फेयरवेल की अनोखी मिसाल
पसंदीदा शिक्षक के स्कूल छोड़ने पर उन्हें फेयरवेल देना बहुत आम बात है. लेकिन क्या आपने किसी भी स्कूल के शिक्षक के प्रति बच्चों का इतना लगाव देखा है कि टीचर का ट्रांसफर होने पर बच्चे उनके साथ ही चले जाएं? यह मामला तेलंगाना के मनचेरियल जिले के जन्नाराम के पोनाकाल गांव के एक सरकारी स्कूल का है. यहां 53 वर्षीय जे श्रीनिवास ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ ऐसा बॉन्ड बना लिया कि उनका ट्रांसफर होने पर बच्चे भी उनके साथ नए स्कूल में चले गए.
यह भी पढ़ें- कई राज्यों में बंद हुए स्कूल, कहीं रथयात्रा, कहीं तेज बारिश का अलर्ट..
रिश्ता देख हर कोई हैरान
वहां के जिला शिक्षा अधिकारी S Yadaiah का कहना है कि कई बार स्टूडेंट्स किसी खास शिक्षक को लेकर इमोशनल हो जाते हैं. उनके स्कूल से जाने पर बच्चे कई दिनों तक उदास भी रहते हैं. लेकिन ऐसा मामला कभी नहीं देखा-सुना था कि टीचर का ट्रांसफर होने पर बच्चे भी पुराना स्कूल छोड़ दें. यह अपने आप में बहुत अनोखी बात है. टीचर का ट्रांसफर होने पर बच्चे काफी उदास हुए और उन्होंने अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी. बता दें कि टीचर का ट्रांसफर अक्कापेलिगुडा के सरकारी स्कूल में हुआ है.
यह भी पढ़ें- कोटा से भी मिल सकता है मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें कब होगी काउंसलिंग
133 बच्चों ने बदल दिया स्कूल
पोनाकाल वाले स्कूल में करीब 250 स्टूडेंट्स पढ़ते थे. उनमें से 133 ने श्रीनिवास सर के नए स्कूल में एडमिशन ले लिया. यह स्कूल उनके गांव से लगभग 3 किमी दूर है. इसका साफ मतलब था कि बच्चों को आने-जाने में एक्सट्रा टाइम लगा था. सब प्राइमरी क्लासेस (1-5) के बच्चे हैं यानी पेरेंट्स को भी उन्हें स्कूल छोड़ने जाना पड़ सकता है लेकिन सब इस डबल मेहनत के लिए तैयार थे. यह श्रीनिवास की 12 सालों की मेहनत ही थी कि पोनाकाल के जिस स्कूल में सिर्फ 32 बच्चे पढ़ते थे, वहां की स्ट्रेंथ 250 हो गई थी.
Tags: School education, Teacher Transfer, Viral newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 07:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed