फतेहपुर में विकास द्विवेदी की जान का दुश्मन बना नाग 40 दिनों में 7वीं बार डसा
फतेहपुर में विकास द्विवेदी की जान का दुश्मन बना नाग 40 दिनों में 7वीं बार डसा
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हरण करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक सांप एक युवक की जान का दुश्मन बना बैठा है. सांप ने पिछले 40 दिनोंके भीतर 7 बार डसा है. युवक विकास द्विवेदी का इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस घटना से हैरान हैं.
हाइलाइट्स एक सांप ने 40 दिन के अंदर एक युवक को 7 सात बार डसा है सातवीं बार जब सांप ने युवक को काटा तो उसकी हालत नाजुक हो गई
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सांप ने 40 दिन के अंदर एक युवक को 7 सात बार डसा है. लेकिन अब भी वह जिंदा है. सातवीं बार जब सांप ने युवक को काटा तो उसकी हालत नाजुक हो गई, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक अभी युवक की हालत चिंताजनक है. 12 से 24 घंटे बाद कुछ बता पाना मुमकिन होगा. परिजन भी किसी अनहोनी की आशंका में डरे सहमे हुए हैं.
पीड़ित युवक को जब छठवीं बार सांप ने काटा था तो नया खुलासा किया था. युवक ने बताया था कि जिस रात सांप ने उसे काटा उसी रात वो सांप मेरे सपने में भी आया था और मुझसे बोला था कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा, आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तूझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक, डॉक्टर नहीं बचा पायेगा और तुझे अपने साथ ले जाऊंगा. सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है, लेकिन इस बार उसे गुरुवार को ही चाचा के घर सोते समय डस लिया.
अब तक शनिवार और रविवार को ही डसा था
पूरा मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. बता दें कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास द्विवेदी मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है. जिसे सांप ने 40 दिनों के अंदर 7 बार काट चुका है. बार-बार सांप के काटने से पहले ही उसे खतरे का आभास भी हो जाता है. छठी बार तक सांप ने उसे शनिवार और रविवार के दिन ही काटा था, लेकिन इस बार सांप ने चाचा के घर पर रहते हुए गुरुवार की शाम को काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने विकास की हालत नाजुक देखते हुए शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है.
विकास की हालत नाजुक बनी हुई है
इलाज कर रहे डॉक्टर जवाहरलाल के मुताबिक 24 घंटे बाद ही युवक के हालत के बारे में बताना मुमकिन हैं. युवक का पहले भी 6 बार इसी अस्पताल में इलाज किया गया है. परिवार के लोग अबकी शनिवार और रविवार को विकास द्विवेदी को नासिक और बालाजी ले जाने योजना बना रहे थे. तभी गुरुवार को ही शाम करीब 8 बजे सोते समय डस लिया. परिजन लगातार इस अकल्पनीय घटना से खासा परेशान और भयभीत है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Tags: Fatehpur News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed