UP-बिहार जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल यात्रा से पहले यहां चेक करें पूरी लिस्ट
UP-बिहार जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल यात्रा से पहले यहां चेक करें पूरी लिस्ट
कुल 240 स्पेशल ट्रेनें 1,577 फेरों में चलाई जा रही हैं. इससे यात्रियों का सफर आसान हो गया था. लेकिन गर्मियों की छुट्टी करीब आते ही रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों और अन्य प्रमुख नगरों के लिए 137 सपर स्पेशल ट्रेनें 971 फेरों में चलाई जा रही हैं. इसके अलावा 103 स्पेशल ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमख नगरों के लिये 606 फेरों में चलाई जा रही हैं. यानी कुल 240 स्पेशल ट्रेनें 1,577 फेरों में चलाई जा रही हैं. इससे यात्रियों का सफर आसान हो गया था. लेकिन गर्मियों की छुट्टी करीब आते ही रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1 और 2 पर फुट ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, निरस्तीकरण और रास्ता बदल दिया गया है.
इन ट्रेनें रि-शिड्यूलिंग
मेरठ सिटी से 16 मई, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. जम्मूतवी से 15 मई, 2024 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. लालगढ़ से 15 मई, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. काठगोदाम से 16 मई, 2024 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. रामनगर से 16 मई, 2024 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस रामनगर से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.ये ट्रेनें हुई रद्द लालकुआँ से 16 मई, 2024 को चलने वाली 05331 लालकुआँ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. मुरादाबाद से 16 मई, 2024 को चलने वाली 05332 मुरादाबाद-लालकुआँ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.मार्ग परिवर्तन
नई दिल्ली से 16 मई, 2024 को चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटघर-रामपुर-लालकुआँ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआँ के रास्ते चलाई जायेगी.
Tags: Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 09:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed