कीटनाशक का भी बाप है ये देशी ब्रह्मास्त्र सुंडी हो या कीट सभी के लिए कारगर

फसलों में लगातार उपयोग किए जा रहे कीटनाशक का मानव जीवन पर भारी प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से कई लाईलाज बीमारियां जन्म ले रही हैं. ऐसे में सबसे जरूरी यह है कि रासायनिक खेती की बजाय जैविक खेती की तरफ रुख करें, इसके लिए सरकार भी लगातार प्रोत्साहित कर रही है. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर)

कीटनाशक का भी बाप है ये देशी ब्रह्मास्त्र सुंडी हो या कीट सभी के लिए कारगर