कब है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण क्या है सूतक का समय काशी के ज्योतिष से जानें

Surya Grahan 2024: स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 2 अक्टूबर को बुधवार के दिन भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:42 बजे से शुरू होगा और रात 9:47 बजे समाप्त होगा. ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 5 मिनट की होगी. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. जबकि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है.

कब है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण क्या है सूतक का समय काशी के ज्योतिष से जानें
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व है, और साल का दूसरा तथा अंतिम सूर्य ग्रहण अक्टूबर महीने में पड़ने वाला है. यह ग्रहण 2 अक्टूबर को अश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर लगेगा, जो पितृ अमावस्या भी है. इस दिन ग्रहण से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में होते हैं, जैसे कि इसका समय, भारत में इसका असर, और सूतक काल की शुरुआत कब से होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं. स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि यह सूर्य ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अटलांटिक क्षेत्र, अर्जेंटीना, प्रशांत महासागर, पेरू समेत कई देशों में दिखाई देगा. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दृश्य मान्य नहीं होगा. कितनी देर तक रहेगा सूर्य ग्रहण? यह ग्रहण वैदिक पंचांग के अनुसार, 2 अक्टूबर को बुधवार के दिन भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:42 बजे से शुरू होगा और रात 9:47 बजे समाप्त होगा. ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 5 मिनट की होगी. सूतक काल की जानकारी स्वामी कन्हैया महाराज के अनुसार, सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. जबकि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है. सूतक काल केवल उन्हीं स्थानों पर मान्य होता है, जहां ग्रहण दिखाई देता है. चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल का कोई असर नहीं होगा. शराब पीने के बाद अगले दिन क्यों होता है सिरदर्द? आज एक्सपर्ट से जान लीजिए असली वजह सूर्य ग्रहण के दौरान धार्मिक नियम ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जहां सूर्य ग्रहण दिखेगा वहां ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाएगा. उन स्थानों पर लोगों को इस समय देव विग्रह के स्पर्श से बचना चाहिए और भोजन आदि का त्याग करना चाहिए. सूतक काल के दौरान जप और तप का विशेष महत्व होता है, जिसे ग्रहण के दौरान किया जाना चाहिए. Tags: Dharma Aastha, Local18, Solar eclipse, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed