जुलाई में होगा देश के पहले रोप-वे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल रन जानें खासियत
जुलाई में होगा देश के पहले रोप-वे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल रन जानें खासियत
Varanasi Rope Way Trial Run: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक रोप-वे ट्रांसपोर्ट के पहले चरण का ट्रायल रन किया जाएगा. ट्रायल रन सफल होने के बाद पर्यटक उससे यात्रा भी कर सकेंगे.
अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बन रहे देश की पहले अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल रन जुलाई महीने में शुरू होगा. वाराणसी में इसकी तैयारियां जोरों पर है. कैंट से गोदौलिया तक प्रस्तावित इस रोप वे ट्रांसपोर्ट के पहले चरण का 80 फीसदी काम लगभग पूरा हो गया है. 3.75 किलोमीटर लम्बे इस रोप वे से काशी विश्वनाथ धाम की राह आसान हो जाएगा.
रोप वे ट्रांसपोर्ट के पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के बीच कुल 18 टावर लगाए जा रहे हैं. जबकि, दूसरे चरण में गिरजाघर से गोदौलिया के बीच 10 और टावर लगाए जाएंगे. इस तरह करीब 4 किलोमीटर के सफर के लिए कुल 28 टॉवर लगेंगे. काम पूरा हो जाने के बाद सड़क से पर्यटकों का लोड कम हो जाएगा. इससे यात्रा सुगम और आसान हो जाएगी.
जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा ट्रायल रन
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक रोप-वे ट्रांसपोर्ट के पहले चरण का ट्रायल रन किया जाएगा. ट्रायल रन सफल होने के बाद पर्यटक उससे यात्रा भी कर सकेंगे.
एक दिन में 90 हजार यात्रियों को फायदा
इस रोप वे ट्रांसपोर्ट से एक एक घंटे में 6,000 लोग यात्रा कर सकेंगे. यानी इस लिहाज से पूरे दिन में करीब 90 हजार यात्रियों को सीधा फायदा है. इस रोप वे ट्रांसपोर्ट से कैंट से गोदौलिया पहुंचने में करीब 16 मिनट का समय लगेगा.
सुरक्षा मानकों का रखा जाएगा ख्याल
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड की प्रबंधक पूजा मिश्रा ने बताया कि रोप वे के ट्रायल रन से पहले इसके सुरक्षा मानकों से जुड़े सभी चीजों का ध्यान जाएगा. इसके लिए कोई जल्दबाजी नहीं होगी. बता दें कि 807 करोड़ रुपए की लागत से इसका काम पूरा किया जाएगा.4 किलोमीटर के इस रोप वे ट्रांसपोर्ट में कुल 148 गंडोला चलेगा.
Tags: Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed