महिला के घर आई चिठ्ठी खुशी-खुशी खोली लिखी थीं ऐसी बातें पढ़ते ही हुई बेहोश

Saharanpur Latest News: यूपी के सहारनपुर में एक लेडी डॉकटर के घर चिठ्ठी पहुंचती है. जैसे ही वह महिला उस चिठ्ठी को खोलती है, उसमें ऐसी बातें लिखी होती है. जिसे देखकर उस महिला के हाथ पैर कांपने लगते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

महिला के घर आई चिठ्ठी खुशी-खुशी खोली लिखी थीं ऐसी बातें पढ़ते ही हुई बेहोश
सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर कस्बे में प्राइवेट हॉस्पिटल चलाने वाली एक महिला डॉक्टर पुलिस को शिकायत करने थाने पहुंची. महिला डॉक्टर काफी डरी हुई थी शिकायत करते हुए उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई को उन्हें डाक से एक पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें लिखा हुआ था कि ‘अगर अपनी जान बचाना चाहती है, तो हमे 10 लाख रूपये, हमारे कहे अनुसार देदो, वरना हम तुम्हें जान से मार देंगे’. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट जाती है और फिरौती मांगने वालों को पकड़ने के लिए योजना बनाती है. आरोपियों द्वारा पत्र में कही हुई बात के अनुसार, पुलिस प्लान करती है और महिला से कहती है कि उनसे ऐसे बात करो जैसे कि तुम डरी हुई हो और उनकी सभी बात मानने को तैयार हो. जिसके बाद आरोपी उस डॉक्टर महिला को तारीख, टाइम और जगह बताते हैं. फिरौती मांगने वालों को पकड़ने के लिए उनकी बताई हुई तारीख, टाइम के हिसाब से पुलिस बताई हुई जगह पर छुपकर तैनात हो जाती है. तभी कुछ देर के बाद वहां पर फिरौती मांगने वाले आरोपी पहुंचते हैं. ऑडी कार में जा रहे थे प्रेमानंद महाराज, तभी सामने से आ गई एक गाड़ी… फिर जो हुआ, नहीं होगा आंखों को भरोसा जैसे ही पुलिस फिरौती मांगने वाले आरोपियों को देखती है और उन्हें पकड़ने का प्रयास करती है, तभी आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जाती है. जिसमें पुलिस वाले बाल-बाल बचते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लेते है. पूछताछ के बाद आरोपी की साली को भी आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके साथ मिलकर आरोपी ने फिरौती की पूरी योजना बनाई थी. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद है. आरोपी जीजा और साली गिरफ्तार वहीं पूरे मामले में एसपी देहात सागर जैन ने बताया की सहारनपुर की नकुड पुलिस द्वारा बड़ा ही सराहनीय घटना का अनावरण किया गया और दोनों आरोपी जीजा और साली को जेल भेजा जा रहा है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है. बताते चले इस पूरी फिरौती की योजना में जीजा और साली की मुख्य भूमिका बताई जा रही है. जीजा ने साली के साथ ही मिलकर इस तरह फिरौती मांगने का प्लान बनाया था. ‘सांप ने काट लिया मेरा बेटा विकास मर गया…’ 8 वीं बार सर्प ने डसा, क्या पिता का सपना होने वाला है सच? आरोपी से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पांच साल पूर्व ये और इसकी पत्नी इसी हॉस्पिटल में काम किया करते थे. आगे बताया कि वर्तमान में 2 महीने पहले इसकी साली इसी हॉस्पिटल में काम करती थी. उसने आगे बताया कि मेरी साली को हॉस्पिटल ऑनर जो लेडी डॉक्टर है उन्होंने निकाल दिया था, इसी बात की रंजिश के चलते साली और जीजा ने एक प्लान बनाया कि कैसे इस लेडी डॉक्टर से क्यों न बदला लिया जाए. अभियुक्त ने आगे बताया कि मुझे एक प्लॉट खरीदना था जिसके लिए रुपए की जरूरत थी, तब मैंने और मेरी साली ने ये फिरौती का प्लान तैयार किया था. Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 17:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed