इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की यह जगह बना आकर्षण का केंद्र जानें इसकी खासियत

Best Tourist Places: संगम नगरी प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है. ऐसे में यूनिवर्सिटी में निराला कला ग्राम न केवल छात्रों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन चुका है. इस छात्रों द्वारा तैयार किए गए मूर्तियां, हस्तशिल्प पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी लगाई जाती है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की यह जगह बना आकर्षण का केंद्र जानें इसकी खासियत
प्रयागराज: पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय आज भी देश में अपने साहित्य, विज्ञान एवं देश को नई राजनीति के आयाम देने के लिए जाना जाता है. इस विश्वविद्यालय में जहां एक-एक डिपार्टमेंट का अपना इतिहास है. वहीं, कोविड काल के बाद यहां तैयार की गई कि नई आधारभूत संरचनाओं ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. कोविड काल के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जहां ईश्वर टोपा बिल्डिंग राजनीति विभाग के पास स्थित नई बिल्डिंग देखते ही देखते बनकर खड़ी हो गई. वहीं, निराला कला ग्राम भी इस आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया. इसके अलावा यहां का इंग्लिश विभाग अपनी खूबसूरती के लिए पहले से ही मशहूर है. पर्यटन स्थान से कम नहीं यह जगह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस में फाइन आर्ट विभाग के पीछे स्थित निराला आर्ट गैलरी का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. अब यह जगह न केवल इलाहाबाद के सबसे रमणीय स्थान में शामिल है. बल्कि यहीं पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कई बड़े आयोजन भी किया जा चुके हैं. बता दें कि लकड़ी से बनकर तैयार रंग बिरंगा निराला कला ग्राम आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में न केवल छात्रों के लिए बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस रंग बिरंगे स्थान पर विश्वविद्यालय के अधिकतर छात्र आकर अध्ययन करने का काम करते हैं. वहीं, इस खूबसूरत जगह के साथ फोटो भी खिंचवाने का काम करते हैं. यहां हो चुके हैं बड़े आयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर बताती हैं कि एल्यूमिनती मीट के समय निराला कला ग्राम में आने वाले पुराने छात्रों के लिए चीज स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें खान-पान से लेकर अन्य सुविधाएं मौजूद थी. वहीं, इस जगह पर पिछले 2 साल में कई बार आर्ट गैलरी भी लगाई जा चुकी है. यह जगह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के खूबसूरत स्थान में शामिल हो चुका है. यहां पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मूर्तियां, हस्तशिल्पों एवं पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है, जिससे कि इन छात्रों का उत्साह वर्धन हो सके. Tags: Allahabad Central University, Allahabad news, Allahabad university, Best tourist spot, Local18, Prayagraj News, Tourist spotsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed