गेरुआ कपड़े लंबी डाढ़ी-चौंड़ा तिलक महंत की शरण में आ बैठे सांसद अफजाल
गेरुआ कपड़े लंबी डाढ़ी-चौंड़ा तिलक महंत की शरण में आ बैठे सांसद अफजाल
UP News: गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी बीते रोज गाजीपुर में सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे. यहां पहुंचकर सपा सांसद ने बुढ़ियामाई का विधिवत दर्शन और पूजन किया. इसके बाद पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति महाराज के चरणों में भी माथा टेक आर्शीवाद लिया. अफजल अंसारी की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद भाजपा के नाम भी जिक्र होने लगा है.
गाजीपुर. लोकसभा 2024 चुनाव का शोर अब पूरी तरह थम गया है. चुने गए सांसदों ने अपने क्षेत्र में काम भी शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अफजल अंसारी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. अफजल अंसारी ने हाल ही में गाजीपुर की सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुढ़ियामाई पहुंचे.
यहां पहुंचकर अफजल अंसारी ने पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज के सामने माथा टेका और आर्शीवाद लिया. गेरुआ कपड़े, लंबी डाढ़ी और चौंड़ा तिलक लगाए पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति महाराज की शरण में बैठे अफजल अंसारी की तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होते ही आया BJP का जिक्र
समाजवादी पार्टी से गाजीपुर लोकसभा सीट जीतने वाले अफजल अंसारी की फोटो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने भाजपा का भी इसमें नाम जोड़ दिया. दरअसल अफजल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पारसनाथ राय को 1 लाख 24 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.
भाजपा को हराने के बाद अब अफजल अंसारी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. बीते दिनों अफजल अंसारी ने गाजीपुर के प्रसिद्ध हथियाराम मठ में जाकर माथा टेका. ये मठ 1 हजार साल से भई पुराना माना जाता है. यहां पर बुढ़ियामाई जो मां दुर्गा का स्वरूप मानी जाती हैं, विराजमान हैं. ये मंदिर कुसम्ही जंगल में स्थित है. यहां रोजाना सैकड़ों लोग मंदिर में माथा टेकने आते हैं.
गाजीपुर में दिखा सपा और भाजपा का कड़ा मुकाबला
बता दें कि गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के झंडे तले चुनाव लड़ने वाले अफजल अंसारी ने यहां जीत तो दर्ज कर ली. लेकिन गाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव काफी मुश्किल रहा है. यहां अफजल अंसारी को भाजपा के दमदार प्रत्याशी पारसनाथ राय को 1 लाख 24 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. अफजल अंसारी को कुल 5 लाख 39 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं भाजपा के पारसनाथ राय को 4 लाख 15 हाजर वोट मिले थे. वहीं बसपा के प्रत्याशी उमेश कुमार को 1 लाख 64 हजार वोट मिले थे.
Tags: Ghazipur news, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed