कर्नाटक सरकार ने बर्थडे मनाने पर लगाया बैन यहां केक काटने पर होगा एक्शन

अगर आप अनाथालय या पुनर्वास केंद्र और निजी बाल देखभाल संस्थान में जाकर अपना या अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. सरकार ने इन जगहों पर जन्मदिन मनाने पर रोक लगा दी है.

कर्नाटक सरकार ने बर्थडे मनाने पर लगाया बैन यहां केक काटने पर होगा एक्शन
कर्नाटक सरकार ने सरकारी सहायता लेने वाले पुनर्वास केंद्र और प्राइवेट बाल देखभाल संस्थान को चलाने वाले स्कूलों में जन्मदिन मनाने पर रोक लगाने आदेश जारी किए हैं. यह फैसला स्टाफ सदस्यों, अधिकारियों, मशहूर हस्तियों, गणमान्य व्यक्तियों, बच्चों और अन्य व्यक्तियों पर लागू होगा. कर्नाटक सरकार ने यह फैसला उस समय लिया जब कर्मचारी, अधिकारी और अन्य लोगों को बाल देखभाल संस्थान, अनाथालय आदि में जन्मदिन मनाते हुए पाया गया. ये लोग बाल देखभाल संस्थानों में बच्चों के साथ केक काटते हैं और मिठाई खिलाते हैं. इस फैसले के पीछे कर्नाटक सरकार का तर्क है कि बाल देखभाल संस्थानों में गरीब, अनाथ और आश्रित बच्चे आते हैं. ऐसे बच्चे अपना जन्मदिन नहीं मना सकते. लेकिन जब किसी अन्य व्यक्ति को वे जन्मदिन मनाते हुए देखते हैं तो उनके आत्मसम्मान को ठेस लग सकती है. तर्क ये है कि भव्य तरीके से मनाए गए जन्मदिनों की तुलना करना किसी ऐसे बच्चे के मन को ठोस पहुंचा सकती है जो गरीब तबके से आता हो. इससे उसके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए, यह आदेश ऐसे बच्चों के भावनात्मक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक कदम के रूप में आया है, जिससे बच्चे खुद को अलग-थलग या वंचित महसूस न करें. सरकारी आदेश में कहा गया है, “सरकार का मानना ​​है कि समावेशी और रचनात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करके, वे इन कमजोर बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास का बेहतर समर्थन कर सकते हैं, उनके विकास के लिए सकारात्मक और पोषणपूर्ण वातावरण को बढ़ावा दे सकते हैं.” Tags: Birthday party, Happy birthday, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed