सरकारी स्कूल से पढ़ाई MNIT से इंजिनियरिंग ग्रेजुएट अब संभालेंगे ये बड़ी जिम्
सरकारी स्कूल से पढ़ाई MNIT से इंजिनियरिंग ग्रेजुएट अब संभालेंगे ये बड़ी जिम्
IAS Amrit Lal Meena Story: किसी भी आईएएस ऑफिसर के लिए चीफ सेक्रेटरी (Bihar Chief Secretary) बनना उनके करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव में से एक होता है. इन्हीं पड़ाव में अब सीनियर IAS ऑफिसर अमृत लाल मीणा शामिल हो गए हैं.
IAS Story: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने वाले बहुत ही कम लोग होते हैं, जो किसी राज्य में चीफ सेक्रेटरी बन पाते हैं. इन्हीं में से एक हैं IAS ऑफिसर अमृत लाल मीणा. सीनियर आईएएस ऑफिसर अमृत लाल मीणा को बिहार के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं. वह बृजेश मेहरोत्रा की जगह लेंगे. अमृत लाल मीना (IAS Amrit Lal Meena) बिहार कैडर के 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. इससे पहले अलोक राज को बिहार के नए DGP बनाया गया था.
IAS मीणा इससे पहले कोयला मंत्रालय के सचिव के पद पर कार्यरत थे. वह मूलत: बिहार कैडर के 1989 बैच के IAS ऑफिसर हैं. मीणा बिहार के कई जिलों में जिला कलेक्टर सहित कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
गांव से हासिल की स्कूली शिक्षा
सीनियर IAS ऑफिसर अमृत लाल मीणा (IAS Amrit Lal Meena) राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. वह राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक के डाबरा गांव के रहने वाले हैं. अमृत लाल बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी. उनकी शुरूआती शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई है. उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से गरीबी में जीवन-यापना करना पड़ता था. मीणा के चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
MNIT से की बीई की डिग्री हासिल
बिहार के चीफ सेक्रेटरी बनाए गए सीनियर अमृत लाल मीणा (IAS Amrit Lal Meena) ने गांव से ही कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद वह पढ़ाई के लिए गंगापुर सिटी चले गए. इसके बाद उन्होंने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर (MNIT) से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद वर्ष 1989 में उनका चयन UPSC के जरिए IAS के पद पर हो गया. अमृत लाल मीणा पांच भाई-बहन में सबसे बड़े हैं. उनके तीन भाई सरकारी नौकरी में हैं और बहन हाउसवाइफ हैं. उनके बहनोई दिल्ली में CPWD में कार्यरत हैं.
SDO की मिली थी पहली पोस्टिंग
IAS अमृत लाल मीणा की पहली पोस्टिंग वर्ष 1991 में सब डिविजनल ऑफिसर (SDO) के तौर पर हुई थी. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्हें वर्ष 1993 में DDC बनाया गया. इसके बाद वह करीब नौ वर्षों तक कई जिलों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) के पद पर कार्यरत रहे हैं. बाद में वह वर्ष 2004 में सेंट्रल डेपुटेशन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के PS के तौर पर दिल्ली में रहे हैं. मीणा को कई मंत्रालय में काम करने का अनुभव है. उन्हें वर्ष 2022 में कोल मंत्रालय में सेक्रेटरी बनाया गया था.
Tags: District Magistrate, IAS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed