4 अगस्त को है यूपीएससी की खास परीक्षा जारी हुए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
4 अगस्त को है यूपीएससी की खास परीक्षा जारी हुए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
UPSC CAPF AC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस साल सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उसमें दर्ज हर डिटेल को अच्छी तरह से चेक जरूर कर लें.
नई दिल्ली (UPSC CAPF AC Admit Card 2024 Released). यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 4 अगस्त 2024 को होगी. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएपीएफ एस 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सरकारी नौकरी के लिए होने वाली इस परीक्षा में एडमिट कार्ड के बिना बैठने की परमिशन नहीं दी जाएगी (UPSC Exam).
यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह इन दो टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें. यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2024 पास करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम भी पास करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने 506 असिसटेंट कमांडेंट वैकेंसी के लिए आवेदन किया था, वह upsconline.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (UPSC CAPF Admit Card 2024).
UPSC Sarkari Naukri: तीन चरणों में मिलेगी सरकारी नौकरी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सहायक कमांडेंट (एसी) पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 जुलाई को जारी कर दिए हैं. यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 3 चरणों में होगी. इसके लिए सबसे पहले यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसमें सफल होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन दोनों चरणों में पास हो गए तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं कर पाएंगे चीटिंग, न लीक होगा पेपर, बना प्लान
UPSC CAPF AC Exam Schedule: यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2024 शेड्यूल
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2024 देने वाले अभ्यर्थियों को इस एग्जाम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी पता होनी चाहिए-
1- यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा डेट (UPSC CAPF AC 2024 Date)- 4 अगस्त, 2024
2- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक- 26 जुलाई, 2024 से एक्टिव
3- यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 वेबसाइट- upsconline.nic.in
4- यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 वैकेंसी (UPSC CAPF AC Vacancy 2024)- 506 सहायक कमांडेंट (एसी) पद
5- यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा
6- यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 परीक्षा टाइमिंग- पहला पेपर (सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर (सामान्य अध्ययन, निबंध और बोधगम्यता) दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगा.
7- यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 वैकेंसी कब आई थी- 24 अप्रैल से 14 मई 2024 के बीच.
यह भी पढ़ें- 12वीं टॉपर, माता-पिता डॉक्टर, पैनिक अटैक से जूझते हुए की तैयारी, पढ़िए कहानी
Tags: Govt Jobs, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed