आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा क्या अजित पवार ने घटा दी छगन भुजबल की हैसियत
आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा क्या अजित पवार ने घटा दी छगन भुजबल की हैसियत
Maharashtra Cabinet News: महाराष्ट्र के कैबिनेट में डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी के जिन मंत्रियों को शामिल किया गया है, उनमें हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे और माणिकराव कोकाटे शामिल हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को दरकिनार कर नासिक से माणिकराव कोकाटे को कैबिनेट में मौका दिया. शनिवार की रात हुए कैबिनेट पोर्टफोलियों के बंटवारे में अजित दादा ने कोकाटे को बढ़िया मौका देते हुए सीधे कृषि विभाग दे दिया. कहा जा रहा है कि अजित पवार ने कोकाटे को कृषि विभाग जैसा बड़ा अकाउंट देकर छगन भुजबल की अहमियत कम कर दी है.
दूसरी ओर मंत्री पद नहीं मिलने पर भुजबल सीधे तौर पर अजित पवार की आलोचना कर रहे हैं. इन तमाम आलोचनाओं के बाद नवनिर्वाचित कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने भुजबल से कहा है कि आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
अजित पवार पहले भी राजनीति कर चुके हैं
भुजबल ने कहा, “जब मैं पिछली गठबंधन सरकार के दौरान मंत्री था, तो उन्होंने विधायकों को इकट्ठा करके और हस्ताक्षर का नाटक करके उपमुख्यमंत्री का पद मांगा.” उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब भी आजित पवार ने राजनीति कर मुझे मंत्री पद से दूर रखा है. न्यूज18 मराठी के मुताबिक, भुजबल की नाराजगी के बारे में ज्यादा बात किए बिना कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने अजित पवार के खिलाफ उनके रुख पर हमला बोला है.
…तो क्या है छगन भुजबल के पेट दर्द की वजह?
कृषि मंत्री माणिकराव ने कहा, “मैं भी पांच बार विधायक रहा. उस समय हमें भी मंत्री पद नहीं मिला. लेकिन छगन भुजबल लगातार मंत्री रहे. उस समय हम बिना नाराज हुए उनके मंत्री पद का स्वागत करते थे. हमने कभी अपना दुःख जाहिर नहीं किया. तो अगर इस बार पार्टी नेतृत्व के आशीर्वाद से हमें मौका मिला तो भुजबल के पेट में दर्द की वजह क्या है?”
अजित पवार को जुबान के पक्के नेता के तौर पर जाना जाता है
अजित पवार जुबां के कद्दावर नेता माने जाते हैं और उनके तर्क दमदार होते हैं. पूरे राज्य में वे अपनी बात पर कायम रहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं. उनके तर्क दृढ़ होते हैं. एक बार निर्णय लेने के बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखते. उन्होंने माणिकराव को जो मौका दिया उससे तालुक के लोग उनसे बहुत खुश हैं.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath ShindeFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed