वाल्मीकिनगर में जेडीयू-आरजेडी का सीधा मुकाबला या निर्दलीय का दिखेगा दम

Valmiki nagar Chunav Result 2024 Live: वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान जदयू सांसद सुनील कुमार एनडीए की ओर से तो राजद के दीपक यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि, दोनों प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवारों की मुसीबत बागी प्रत्याशियों ने बढ़ा रखी है.

वाल्मीकिनगर में जेडीयू-आरजेडी का सीधा मुकाबला या निर्दलीय का दिखेगा दम
बेतिया. अब से थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी और उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 12 बजे के बाद से रुझान के रुख भी पता लगने लगेंगे. ऐसे में क्रम संख्या के आधार पर बिहार की नंबर 1 की सीट वाल्मीकिनगर संसदीय सीटों के परिणाम पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारत-नेपाल के साथ ही और उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से सटे वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र को एनडीए का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन राजद के उम्मीदवार यहां इस बार टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व (व्याघ्र अभ्यारण) को अपने आप में समेटे वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में अबकी बार आर-पार की लड़ाई है. यहां वर्तमान जदयू सांसद सुनील कुमार एनडीए की ओर से हैं तो राजद ने बगहा के चीनी मिल मालिक दीपक यादव के बीच कड़ा मुकाबला कहा जा रहा है. हालांकि, जदयू-राजद की कांटे की टक्कर के बीच दोनों प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवारों की मुसीबत बागी प्रत्याशियों ने बढ़ा रखी है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रवेश मिश्रा जहां इस बार निर्दलीय चुनावी लड़ाई में हैं. वहीं, कल तक बीजेपी में रहने वाले दिनेश अग्रवाल ने भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में प्रचार दाखिल कर चुनावी अखाड़े में हैं. दूसरी ओर असम में निर्दलीय दो बार सांसद रहे गणा सुरक्षा पार्टी के नव कुमार सरनिया उर्फ हीराबाई इस बार वाल्मीकिनगर से चुनाव लड़कर राजनीतिक तापमान को और गर्मा दिया है. दूसरी ओर वाल्मीकिनगर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने दुर्गेश सिंह चौहान ,आजाद समाज पार्टी ने सफी मोहम्मद मियां भी खम ठोक रहे हैं. चंदेश्वर मिश्र, परशुराम साह और शंभू प्रसाद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. एनडीए का गढ़ रहा है वाल्मीकिनगर भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र वैसे तो एनडीए का गढ़ माना जाता है. वर्तमान सांसद सुनील कुमार के पिता बैजनाथ महतो 2019 के चुनाव में सांसद बने थे. 1 साल बाद ही उनके निधन के बाद रिक्त हुए इस सीट पर सुनील कुमार विजयी हुए. 2014 में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे यहां से सांसद बने वही 2009 के चुनाव में बैजनाथ प्रसाद महतो जदयू से सांसद निर्वाचित हुए थे. परिसीमन के पूर्व वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र बगहा लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. इस सीट पर समता पार्टी के जमाने से लगातार एनडीए ही जीत हासिल करती रही है. Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 03:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed