लोकसभा चुनाव नतीजों ने तय कर दिया बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में NDA का फेस

Bihar Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भले ही देश की सियासत में फिलहाल संशय की स्थिति है, लेकिन बिहार के परिणाम ने इस बात को लेकर तस्वीर बिल्कुल साफ कर दिया है कि 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. कौन होगा जो बिहार में एनडीए की तरफ से विरोधी दल को टक्कर देता नजर आएगा और इसकी तस्वीर स्वयं बीजेपी के नेता साफ करने लगे हैं.

लोकसभा चुनाव नतीजों ने तय कर दिया बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में NDA का फेस
हाइलाइट्स बिहार में नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए का चेहरा. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पिक्चर क्लियर. पटना. बिहार बीजेपी के नेताओं ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गुरुवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी. कई घंटों की बैठक के बाद परिणाम को लेकर जो बातें सामने आईं उससे बिहार की आगे की राजनीति की तस्वीर साफ होने लगी है. बैठक की बातें दिल्ली में आलाकमान को बताने के लिए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा रवाना हो गए, लेकिन इस बीच आगे की सियासत के बारे में धुंध हटाते गए. दरअसल, बैठक में ये साफ हो गया कि बीजेपी 2025 का विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जनता ने एनडीए को 75 परसेंट मार्क्स दिया है और चुनाव परिणाम के पहले जो लोग परसेप्शन बना रहे थे, वो गलत हो गए. बिहार की जनता ने हमें 75 प्रतिशत मार्क्स दिया है.  सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा, 25 प्रतिशत मार्क्स हमारी कटी है, इस चुनाव में जिस पर विचार कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन सीटों पर हम चुनाव हारे हैं, उसकी समीक्षा हो रही है. लेकिन, सम्राट चौधरी ने जो सबसे बड़ी बात कही वो बेहद महत्वपूर्ण है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और इसमें कोई दिक्कत नहीं है. बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे हैं. सम्राट चौधरी के बाद नीतीश के चेहरे पर विजय सिन्हा ने भी समर्थन किया और कहा कि 2025 में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं. वहीं, विजय सिन्हा ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो चोर दरवाजे से सरकार बनना चाहते हैं, वे भ्रम पैदा करते हैं. इसमें कोई शंका नहीं कि एनडीए के नेता नीतीश है बिहार के नकारात्मक ताकतों को हमारे कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के बल पर जो लोग सत्ता में आना चाहते थे, उन्हें जनता ने जवाब दिया है. आज की बैठक में तय हुआ कि प्रबंधन समिति के लोगों के अनुभव को लेकर हम आगे और मजबूती से काम करेंगे. Tags: Bihar NDA, Bihar News, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed