समंदर का पानी हमेशा से ब्लू रंग का नहीं था कभी हरे रंग थे महासागर
Ocean Color: वैज्ञानिकों ने हाल ही में दावा किया है कि समंदर का रंग शुरू से नीला नहीं हुआ करता था. एक रिसर्च में दावा किया गया है कि इनका शुरुआती रंग हरा था, मगर इसका क्या वजह था और धरती के विकास से समंदर का रंग कैसे जुड़ा है, चलिए जानते हैं.
