सेल्फी लेने के चक्कर में दमदमा झील में डूबा 26 साल युवक चंद रोज बाद थी शादी
सेल्फी लेने के चक्कर में दमदमा झील में डूबा 26 साल युवक चंद रोज बाद थी शादी
Gurugram News: हरियाणा के सोहना में दिवाली के दिन हादसा हुआ. युवक अविनाश को दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में डूब गया और उसकी पहचान गांव अभयपुर निवासी अविनाश के रूप में हुई है. अविनाश गांव दमदमा के नजदीक नौकरी करता था.
संजय राघव
सोहना (गुरुग्राम). हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में सेल्फी लेने के चक्कर में दमदमा झील में डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. दोस्तों के साथ दीपावली पर दमदमा झील में वोटिंग करते समय 26 वर्षीय युवक पानी में गिर गया. दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में डूब गया. मृतक की पहचान गांव अभयपुर निवासी अविनाश के रूप में हुई है. अविनाश गांव दमदमा के नजदीक बूटा नेक्स कंपनी में काम करता था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है,.
जानकारी के अनुसार, दीपावली पर अविनाश अपने तीन दोस्तों दीपक, रोहित और मनीष के साथ दमदमा झील गया था. वहां जाने के बाद सभी झील में वोटिंग करने लगे. इसी दौरान अविनाश सेल्फी लेने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह झील में गिर गया. इस दौरान दोस्तों ने उसे बचाने के भरसक प्रयास किया. इस मामले की सूचना सोहना पुलिस को दी गई.
बाद में गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद अविनाश के शव को झील से बाहर निकला गया और सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि अविनाश पास ही में नौकरी करता था और कुछ दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली थी.
सोहना थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि अविनाश के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. दोस्तों के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर 194 डी एन एस के तहत कार्रवाई की गई है और प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि सेल्फी लेने के दौरान अविनाश पानी में डूब गया था.
Tags: Diwali Celebration, Government of Haryana, Selfie with mask campaignFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 06:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed