प्रदर्शनकारियों सुन लो टीएमसी नेता ने ऐसा क्या कहा कि लाल हो गईं ममता
प्रदर्शनकारियों सुन लो टीएमसी नेता ने ऐसा क्या कहा कि लाल हो गईं ममता
टीएमसी के नेता आरजी कर मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और डॉक्टरों को धमकी देने लगे हैं. एक नेता ने तो उनकी मां-बहन को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणियां की, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लाल हो गईं. तुरंत पार्टी से बाहर कर दिया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद से टीएमसी के नेता निशान पर हैं. लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रहे हैं. छात्र बार-बार सड़कों पर उतर रहे हैं. महिलाएं सरकार से खफा हैं. लेकिन टीएमसी के नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीएमसी का एक स्थानीय नेता प्रदर्शनकारियों को गालियां देते हुए देखा जा रहा है. जैसे यही यह वीडियो वायरल हुआ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देखकर गुस्से से लाल हो गईं. उन्होंने तुरंत इस नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इस वीडियो को बीजेपी ने सुकांता मजूमदार ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. हालांकि, न्यूज18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इसमें टीएमसी नेता आतिश सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता नजर आ रहा है. वह कहता है कि अगर वे घर नहीं लौटे, तो उनकी मां और बहन की आपत्तिजनक तस्वीरें उनके घर पर टांग आएगा. वह उन लोगों को भी धमकाता नजर आ रहा है, जो सोशल मीडिया में ममता सरकार की आलोचना कर रहे हैं. उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं.
टीएमसी सांसद की भी धमकी
आतिश सरकार टीएमसी का स्थानीय नेता है. उसकी पत्नी हेब्रा टीएमसी की काउंसलर है. वह आए दिए ऐसे भड़काऊ बयानों के लिए जाना जाता है. बयानबाजी में टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी प्रदर्शनकारियों को धमकाया. कहा, ‘एक बार पार्टी स्टैंड ले और फुफकारे, तो जो लोग आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं, वे कुत्तों की तरह भाग जाएंगे.’
टीएमसी में मचा बवाल
इन बयानों के बाद टीएमसी में हंगामा मच गया. इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग होने लगी. हंगामा बढ़ता देख ममता बनर्जी ने तुरंत एक्शन लिया और आतिश सरकार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया. उधर, बीजेपी इन बयानों को लेकर ममता सरकार पर चढ़ गई. बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, ममता बनर्जी ने अपने नेताओं को नसीहत दी थी. उसके बावजूद उनकी भाषा सुनिए. कैसे आम लोगों को धमका रहे हैं. उन्हें गालियां दे रहे हैं. ये कौन सी राजनीति है.
Tags: Kolkata News, Mamata banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 17:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed