यूपी में इस एमएसपी पर होगी धान की खरीद किसानों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

धान खरीद की अवधि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 1 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसान इस अवधि के भीतर फसल बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकें. किसानों को UP Kisan Mitra एप के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा.

यूपी में इस एमएसपी पर होगी धान की खरीद किसानों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
रामपुर. उत्तर प्रदेश सरकार ने धान खरीद वर्ष 2024-25 के लिए किसानों के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में जारी इस पहल का उद्देश्य राज्य के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ पहुंचाना है इस वर्ष धान कॉमन के लिए समर्थन मूल्य 2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड ‘ए’ धान के लिए 2320 प्रति क्विंटल तय किया गया है. यह निर्णय किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से लिया गया है. UP Kisan Mitra एप पर कराना होगा पंजीकरण धान की खरीद की अवधि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 1 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसान इस अवधि के भीतर अपनी फसल बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकें. किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने पंजीकरण की पुष्टि या नवीनीकरण करना होगा. यह प्रक्रिया UP Kisan Mitra मोबाइल एप के माध्यम से की जा सकती है. जिसे किसान गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए आधार लिंक बैंक खाता और OTP सत्यापन अनिवार्य किया गया है. किसानों के लिए जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर सरकार ने जोर देकर कहा है कि किसानों को उनके धान की कीमत का भुगतान सीधे उनके आधार लिंक बैंक खातों में किया जाएगा. इसलिए, यह आवश्यक है कि किसानों के बैंक खाते सक्रिय हों और उनमें पिछले तीन महीनों के लेन-देन का रिकॉर्ड हो. जिले में सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण पूरा करें और सभी जानकारी सही-सही भरें. किसानों के हित में यह कदम उठाया गया है ताकि उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य और समय पर भुगतान मिल सके. उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल राज्य के किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे किसानों की आय में वृद्धि होने की उम्मीद है. किसानों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-150 भी उपलब्ध है, जहां वे किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं. Tags: Agriculture, Crop MSP, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed