बच्चे-जवान और बूढ़े की HD ब्रेन मैपिंग से होगा इलाज IIT मद्रास का कमाल
बच्चे-जवान और बूढ़े की HD ब्रेन मैपिंग से होगा इलाज IIT मद्रास का कमाल
आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने कमाल किया है. उन्होंने भ्रूण ब्रेन का हाई रिजोलूशन इमेज तैयार किया है. इससे बच्चे-जवान और बूढ़ों में ब्रेन संबंधी विकार और विकास संबंधी बिमारियों के इलाज में मदद मिल सकेगा.
चेन्नई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) के वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिखाया है. आईआईटी ने मंगलवार को मानव भ्रूण के ब्रेन की 3डी एचडी इमेज जारी की है. तारीफ तो इस बात की हो रही है कि भारत के वैज्ञानिकों ने पश्चिमी देशों की तुलना में 1/10वें हिस्से से भी कम लागत पर पूरी की गई. यह प्रोजेक्ट को IIT मद्रास के सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर संपन्न हुआ. ब्रेन मैपिंग का यह प्रोजेक्ट दुनिया में पहली बार हुआ है. वैज्ञानिकों मानना है कि रिसर्च से न्यूरोसांइस के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगा. साथ ही मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली कई बिमारियों का आसानी से इलाज किया जा सकेगा.
इस रिसर्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया अमेरिका, रोमानिया और दक्षिण अफ्रीका, तथा चेन्नई स्थित मेडिसन सिस्टम्स और सविता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शोधकर्ताओं के साथ आईआईटी मद्रास की टीम की मदद मिली. सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर, आईआईटी मद्रास के प्रमुख मोहनशंकर शिवप्रकाशम के नेतृत्व में यह रिसर्च किया गया.
भारत में हर साल 25 मिलियन यानी दुनिया भर में पैदा होने वाले कुल बच्चों का पांचवां हिस्सा यहां पैदा होते हैं. वहीं, भारत के वैज्ञानिकों के ब्रेन मैपिंग के सफल रिसर्च ने भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में खड़ा कर दिया है. इससे देश में पैदा होने वाले भ्रूण से लेकर बच्चे, किशोरावस्था और युवा वयस्क तक मस्तिष्क के विकास और सीखने की अक्षमता और ऑटिज्म जैसे विकास संबंधी बीमारियों को समझने में मदद मिलेगी.
इस रिसर्च में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के ऑफिस, क्रिस गोपालकृष्णन, आईआईटी इंफोसिस, प्रेमजी इन्वेस्ट, फोर्टिस हेल्थकेयर मद्रास के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और सह-संस्थापक और एगिलस डायग्नोस्टिक्स द्वारा समर्थित किया गया था. इस तरह के हाई रेजुलेशन इमेज वर्तमान भ्रूण इमेजिंग तकनीकों में प्रगति, इंसान में विकास संबंधी विकारों में जल्दी ही पता करने और इलाज में मदद के लिए किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 12:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed