मेक्सिको से दिल्ली में फैलाया कोकीन का मायाजाल कौन है दुबई में बैठा सरगना
मेक्सिको से दिल्ली में फैलाया कोकीन का मायाजाल कौन है दुबई में बैठा सरगना
Delhi Crime News: पिछले महीने की दिल्ली कोकीन बरामदगी मामले में NCB ने पांचवीं गिरफ्तारी करते हुए 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं और साथ ही बताया कि शामिल लोग हवाला ऑपरेटर हैं...
नई दिल्ली: दिल्ली में ड्रग्स कोकीन की सबसे बड़ी जब्ती के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ऐसे ऐसे खौफनाक तथ्य उजागर किए हैं कि ऐसा लगता है कि राजधानी दिल्ली में नशे का मायाजाल फैलाने की पूरी साजिश है. एनसी अधिकारियों ने 82 किलोग्राम की कोकीन दिल्ली में 14 नवंबर 2024 को बरामद की थी. इस बाबत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और अब पांचवी गिरफ्तारी हुई. तब से इस मामले के तार जोड़ने की जांच चल रही थी और उसी क्रम में यह छापेमारी हुई थी.
ड्रग गिरोह का सरगना दुबई में, हवाला ऑपरेटर भी वही
एनसीबी ने दिल्ली के चांदनी चौक में तीन जगह पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 4 करोड रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई. एनसीबी ने बताया कि इस ड्रग गिरोह का सरगना दुबई में बैठा हुआ है. उसे भी हवाला ऑपरेटर बताया जाता है. यह ड्रग्स मेक्सिको से चलकर विभिन्न रास्तों से होती हुई दिल्ली तक पहुंची थी. चांदनी चौक में छापे के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
टिप ऑफ के बाद चांदनी चौक में मारे छापे
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक इलाके में तीन जगह पर एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी दिल्ली में बरामद 82 किलोग्राम कोकीन की जब्ती से संबंधित फॉलोअप के तौर पर की गई थी. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दिल्ली में जो कोकीन पकड़ी गई है उसका सरगना दुबई में बैठा हुआ है. यह भी पता चला है कि इस गिरोह का सरगना हवाला ऑपरेटर का काम करता है. अधिकारियों को यह उम्मीद थी कि जिन तीन जगह पर छापेमारी की जा रही है वहां उन्हें और ड्रग्स मिल सकती है. चार करोड़ रुपये किए बरामद अधिकारियों को इस छापेमारी के दौरान 4 करोड़ 64 लाख 55710 रुपए नगद बरामद हुए. इसके साथ ही वहां अनेक महत्वपूर्ण डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी बरामद हुए जिनके जरिए इस गिरोह के और सदस्यों तथा लेनदेन की बाबत महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं. बरामद हुई करोड़ों की रकम को देखते हुए एनसीबी अधिकारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग ने चार करोड रुपए से ज्यादा की यह रकम जब्त कर ली है, साथ ही उन्होंने अपनी जांच भी शुरू कर दी है. मेक्सिको से भेजी गई थी कोकीन.. उधर एनसीबी ने इस मामले में चांदनी चौक की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह भी पता चला है कि दिल्ली में जो कोकीन भेजी गई थी वह कार्गो की मार्फत मेक्सिको से चली थी. मेक्सिको के बाद यह विभिन्न जगहों से होती हुई दिल्ली तक आई थी. इस मामले में विदेशी ड्रग सिंडिकेट के भी कुछ लोग शामिल बताए जा रहे हैं.
Tags: Delhi Crime News, Drugs mafiaFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed