दुनिया का सबसे छोटा पिज्जा! यहां सिर्फ आपको 1 रुपये में मिलेगा Button Pizza

Smallest Pizza: पुणे के शेफ सर्वेश जाधव ने दुनिया का सबसे छोटा बटन पिज्जा बनाकर लिम्का रिकॉर्ड बनाया. 1 रुपये की कीमत वाले इस पिज्जा ने गरीब बच्चों भी चख सकते हैं.जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी...

दुनिया का सबसे छोटा पिज्जा! यहां सिर्फ आपको  1 रुपये में मिलेगा Button Pizza
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के मशहूर शेफ सर्वेश जाधव की ज़िंदगी एक घटना ने पूरी तरह बदल दी. सड़क पर चलते हुए उन्होंने एक ऐसा सीन देखा, जिसने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया. बता दें कि सर्वेश ने दुनिया का सबसे छोटा 8 लाख बटन पिज्जा तैयार किया है, जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. खास बात यह है कि इस बटन पिज्जा की कीमत सिर्फ 1 रुपया है. ‘रिका’ कैफे की खासियत दरअसल, सर्वेश जाधव का पुणे के कोथरूड इलाके में ‘रिका’ नाम का एक कैफे है. इस कैफे में उन्होंने 1 इंच का दुनिया का सबसे छोटा पिज्जा बनाया है. 2017 से उनके इस बटन पिज्जा को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक वे 8 लाख से अधिक बटन पिज्जा बना चुके हैं. कैसे आया यह अनोखा विचार? लोकल 18 से बात करते हुए सर्वेश बताते हैं, “भांडारकर रोड से घर जाते समय मैंने गुडलक चौक पर दो गरीब बच्चों को खाना खाते देखा. उनके पास बर्गर और आधा स्लाइस पिज्जा था. मैंने उनसे पूछा कि वे दोबारा पिज्जा कब खाएंगे? बच्चों ने कहा, ‘अगर कोई देगा तो खा लेंगे.’ यह बात मेरे दिल को छू गई. तब मैंने सोचा कि अगर इन बच्चों को फिर से पिज्जा खाना है, तो उन्हें इसे खरीदने लायक बनाना चाहिए. हर कोई कम से कम 1 रुपये खर्च कर सकता है. तब मैंने बटन पिज्जा बनाया और इसकी कीमत सिर्फ 1 रुपये रखी.” 75 साल पुरानी जलेबी दुकान! शुद्ध देसी घी से बनी मिठाई सिर्फ 20 रुपये में, लगी रहती है लोगों की लाइन! 8 लाख बटन पिज्जा और गरीब बच्चों की मदद बता दें कि यह बटन पिज्जा खास तौर पर गरीब बच्चों के लिए बनाया गया था. अब तक 8 लाख से अधिक बटन पिज्जा बनाए जा चुके हैं. इतना छोटा पिज्जा बनाना कठिन है, लेकिन इसे बेचने की खुशी बहुत बड़ी है. सर्वेश जाधव कहते हैं, “इसने न केवल गरीब बच्चों की भूख मिटाई है, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान के साथ खाने की प्रेरणा भी दी है.” Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 10:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed