प्रणब मुखर्जी: राजीव ने छुड़वाई कांग्रेस ताजपोशी में थी सोनिया की अहम भूमिका
राजनीति में ऐसे कितने लोग होंगे, जो प्रधानमंत्री नहीं, राष्ट्रपति बनने का सपना देखते होंगे? बड़ी हैसियत वाला हर राजनीतिज्ञ सपना तो मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने का ही देखता है. लेकिन प्रणब मुखर्जी उन बिरले नेताओं में थे, जो प्रधानमंत्री नहीं, भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति बनना चाहते थे और उनका यह ख्वाब हकीकत में भी बदला.
