असम: ड्रोन से निगरानी के बावजूद हो गई थी चोरी 8 हजार लीटर तेल चुराने वाले हुए गिरफ्तार
असम: ड्रोन से निगरानी के बावजूद हो गई थी चोरी 8 हजार लीटर तेल चुराने वाले हुए गिरफ्तार
असम ( Assam) के डिब्रूगढ़ जिले में आठ हजार लीटर तेल चोरी करने के आरोप में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तेल की चोरी की घटनाओं में वृद्धि के कारण, ओआईएल ने पिछले साल अक्टूबर में असम में अपने प्रतिष्ठानों और तेल तथा गैस पाइपलाइनों के लिए ड्रोन निगरानी शुरू की थी.
डिब्रूगढ़ (असम). असम ( Assam) के डिब्रूगढ़ जिले में आठ हजार लीटर तेल चोरी करने के आरोप में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Assam Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चुराया गया तेल कंडेनसेट तेल है. कंडेनसेट(घनीभूत या संघनित) तेल हल्के तरल हाइड्रोकॉर्बन का मिश्रण होता है और बहुत हल्के कच्चे तेल से मिलता-जुलता है. यह प्राकृतिक गैस में वाष्प के रूप में होता है और कच्चे तेल में घुल सकता है या तेल भंडार में अलग से पाया जाता है. पुलिस ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बोगीबील पुल के पास एक टैंकर जब्त कर आठ हजार लीटर चोरी किया गया कंडेनसेट तेल बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि यह तेल सार्वजनिक क्षेत्र के तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) या ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) की परिवहन पाइपलाइन से चुराया गया था. उन्होंने कहा, ‘इस गिरोह में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टैंकर शिवसागर जिले के नहरानी से धेमाजी जा रहा था, जब पुलिस ने मंगलवार को उसे रोका.’ असम के ऊपरी हिस्सों में टैंकरों और पाइपलाइनों से ऐसे तेल की चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. गौरतलब है कि तेल की चोरी की घटनाओं में वृद्धि के कारण, ओआईएल ने पिछले साल अक्टूबर में असम में अपने प्रतिष्ठानों और तेल तथा गैस पाइपलाइनों के लिए ड्रोन निगरानी शुरू की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assam, Assam PoliceFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 19:59 IST