रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत: अब अचानक नहीं बदला जाएगा ट्रेन का प्लेटफॉर्म पढ़ें अपडेट

Jaipur News: त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर लाखों की तादाद में भीड़ उमड़ी. रेलवे के सारे इंतज़ाम नाकाफी नजर आने लगे. यात्रियों खासकर बुजुर्गों की ओर से जो शिकायत सबसे ज्यादा मिली, वो थी ऐन वक्त पर प्लेटफॉर्म का परिवर्तित हो जाना. अचानक गाड़ी के प्लेफॉर्म नंबर परिवर्तन का अनाउंसमेंट सुनकर यात्रियों के पसीने छूट जाते थे.

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत: अब अचानक नहीं बदला जाएगा ट्रेन का प्लेटफॉर्म पढ़ें अपडेट
हाइलाइट्सअचानक नंबर चेंज होने से सारा सामान लेकर बुजुर्गों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ताइस निर्णय से सफर में आपाधापी खत्म होगी और यात्री आसानी से अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे जयपुर. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान अंतिम समय पर प्लेटफॉर्म नंबर परिवर्तित नहीं होगा. ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर आएगी, जिसके बारे में डिस्प्ले और अनाउंसमेंट होगा. यही नहीं यात्रियों को कम से कम तीस मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म नंबर के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. ताकि आसानी से अपने प्लेटफॉर्म से सफर शुरू कर सकें. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुजुर्ग यात्रियों की शिकायत और परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. इससे बुजुर्ग समय रहते प्लेटफॉर्म परिवर्तित कर सकेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन को त्योहारी सीजन में यह देखने में आया कि स्टेशनों पर पर्व पर अपने घर जाने की चाहत में काफी भीड़भाड़ रहती है. ऐसे में यदि अचानक प्लेटफॉर्म नंबर परिवर्तित होता है तो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो अंतिम समय पर प्लेटफॉर्म नंबर चेंज होने की जानकारी मिलने के कारण यात्रियों की ट्रेन ही छूट जाती है. वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020: रोडवेज इस बार भी देगी परीक्षार्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा बुजुर्ग यात्रियों की शिकायत पर लिया निर्णय रेलवे के मुताबिक बड़े रेलवे स्टेशन पर 4 से 8 तक प्लेटफॉर्म होते हैं. बुजुर्ग, महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ रेल के आने से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर रेल आने का इंतज़ार करते हैं. अचानक पता चलता है कि जिस प्लेटफॉर्म का अनाउंस किया गया है अब वहां की बजाय रेल किसी दूसरे नंबर के प्लेटफॉर्म पर आएगी. ऐसे में अपना सारा सामान लेकर बुजुर्गों को दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ दौड़ लगानी पड़ती थी. इस त्योहारी सीजन में प्लेटफॉर्म परिवर्तन सबसे ज्यादा हुए, जिसे लेकर यात्रियों ने रेलवे से शिकायत की. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसका हल निकाल लिया है. अब रेल उसी प्लेटफॉर्म नंबर पर आएगी उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी बड़े रेलवे स्टेशन बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर पर अब डिस्प्ले पर पहले ही सूचना जारी की जाएगी. अनाउंसमेंट के समय जिस प्लेटफॉर्म का नंबर बताया जाएगा, रेल उसी प्लेटफॉर्म नंबर पर आएगी. इतना ही नहीं सभी लंबे रूट की रेलवे प्लेटफॉर्म पर आधा घंटे पहले लगेगी. इस फैसले से महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jaipur news, Railway Alert, Railway News, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 19:54 IST