बेटी के श्राप से पत्थर का बन गया था राजस्थान के चूरू का यह गांव जानें पूरी बात

जानकारों की मानें तो गांव की एक विवाहिता बेटी ने बेटे के जन्म के समय अपने भाई से देसी घी मंगवाया था. उसने अपनी सास के जमाए घी को खाने से इनकार कर दिया था. बहन की मांग पर भाई उसके घर शुद्ध घी लेकर आया. जिस बर्तन में वो घी लेकर आया उसके ऊपरी भाग में घी था, लेकिन नीचे गोबर भरा हुआ था. पीहर पक्ष के इस बर्ताव को वो सहन नहीं कर पाई और उसने भाई के सामने ही श्राप दे दिया कि सारा रेजड़ी गांव पत्थर का हो जाए

बेटी के श्राप से पत्थर का बन गया था राजस्थान के चूरू का यह गांव जानें पूरी बात
नरेश पारीक चूरू. सैकड़ों वर्ष पूर्व पत्थर के खंडहरों में तब्दील हो गया राजस्थान के चूरू जिले की सादुलपुर तहसील का रेजड़ी गांव आज आबाद है. किवदंती के अनुसार एक बेटी के श्राप से यह गांव पत्थर का बन गया था. तहसील मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर गांव रेजड़ी तहसील की एकमात्र लावा निर्मित ग्रेनाइट पहाड़ी के पास बसा हुआ है. पहाड़ी की शक्ल में उजड़ा हुआ प्राचीन रेजड़ी गांव पत्थर की सूरत में आज भी अपने इतिहास की गवाही दे रहा है. जानकारों की मानें तो गांव की एक विवाहिता बेटी ने बेटे के जन्म के समय अपने भाई से देसी घी मंगवाया था. उसने अपनी सास के जमाए घी को खाने से इनकार कर दिया था. बहन की मांग पर भाई उसके घर शुद्ध घी लेकर आया. जिस बर्तन में वो घी लेकर आया उसके ऊपरी भाग में घी था, लेकिन नीचे गोबर भरा हुआ था. रेजड़ी पहाड़ी पर अभी है अवशेष पीहर पक्ष के इस बर्ताव को महिला सहन नहीं कर पाई और उसने भाई के सामने ही श्राप दे दिया कि सारा रेजड़ी गांव पत्थर का हो जाए. मान्यता है कि तभी से तत्कालीन रेजड़ी गांव पशु, पखेरू सहित पत्थर का हो गया था. तत्कालीन मकानों ओर बटोडे झोपड़ी बनावट रेजड़ी की पहाड़ी पर आज भी स्पष्ट दिखाई देती है. पत्थर की कई शिलाओं में मानव मुहूर्त झलक रही है. शापित पहाड़ी क्षेत्र में आज भी देवी माता का पूजा स्थल है. समय के थपेड़े से बदला मूल रूप एडवोकेट हरदीप सिंह, संपत सिंह बेरवाल ने बताया कि पहाड़ी पर विस्फोट व प्राकृतिक आपदाओं के चलते आकृतियां अपना मूल स्वरूप खो चुकी हैं. शापित रेजड़ी की पहाड़ी का पत्थर कोई भी ग्रामीण अपने घर नहीं ले जाता है. पुराने रेजड़ी गांव को पार कर वर्तमान रेजड़ी गांव पहुंचने पर एक खुशहाल गांव की तस्वीर नजर आती है. रेजड़ी गांव में विभिन्न जातियों के लगभग 300 घर हैं. यहां की जनसंख्या 1,200 से अधिक है जिनमें से करीब 1,100 लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. गांव में नौकरी पेशा लोग अधिक हैं. 100 से अधिक व्यक्ति विभिन्न सरकारी सेवा में कार्यरत हैं. यहां के अधिकतर लोग बरानी खेती पर निर्भर हैं. गांव की यह है मुख्य समस्या ग्रामीणों ने बताया कि रेजड़ी गांव तहसील व जिला मुख्यालय से काफी दूर है. यहा सड़क जैसी बुनियादी सुविधा क्षतिग्रस्त हालत में है. गांव में केवल आठवीं कक्षा तक का सरकारी स्कूल है. कोई खेल मैदान नहीं है. इसके अलावा पिछले कई दिनों से आपणी योजना के पेयजल की भी किल्लत है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Churu news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 19:55 IST