बड़ी खबर! NTA ने बदल दिए JEE मेन परीक्षा के नियम अब समान अंक आने पर क्या होगा
बड़ी खबर! NTA ने बदल दिए JEE मेन परीक्षा के नियम अब समान अंक आने पर क्या होगा
JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही एनटीए ने जेईई मेंस टाई ब्रेकिंग नियमों में भी बदलाव किया है. जेईई मेन परीक्षा में एक जैसे अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को टाई ब्रेकर रूल्स की जानकारी होनी चाहिए.
नई दिल्ली (JEE Mains 2025). जेईई का फुल फॉर्म जॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है. एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल जेईई परीक्षा में कुछ बदलाव करती है. इस बार एनटीए ने जेईई मेंस टाई ब्रेकर पॉलिसी में बदलाव कर दिया है.
हर साल लाखों 12वीं पास युवा जेईई मेन परीक्षा देते हैं. करेंट एकेडमिक सेशन में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी जेईई मेन में शामिल होते हैं (JEE Mains 2025 Schedule). 2025 में भी 10-15 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा देंगे. ऐसे में कई स्टूडेंट्स का किसी न किसी विषय में समान अंक हासिल करना सामान्य बात है. इस स्थिति में एनटीए अपनी टाई ब्रेकर पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स का जेईई मेन रिजल्ट तैयार करती है. जानिए जेईई मेन टाई ब्रेकर पॉलिसी में क्या बदलाव किया गया है.
जेईई मेन परीक्षा कब होगी?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से होगी. वहीं, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 1 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जा सकती है. एनटीए ने जेईई मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है और इच्छुक स्टूडेंट्स 22 नवंबर तक जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करके एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 1 या 2, साल में कितनी बार दे सकते हैं JEE मेन परीक्षा? अब दूर करें कंफ्यूजन
JEE Mains Tie Breaker Rule: जेईई मेंस टाई-ब्रेक्रिंग नियम क्या है?
जेईई मेन परीक्षा में एक या उससे ज्यादा विषयों में समान अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट जेईई मेन टाई ब्रेकर रूल के जरिए बनाया जाएगा.
1- मैथ में हाई स्कोर देखा जाएगा.
2- फिजिक्स में हाई स्कोर देखा जाएगा.
3- केमिस्ट्री में हाई स्कोर देखा जाएगा.
4- परीक्षा में सभी विषयों में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों के प्रयास का अनुपात कम होना चाहिए.
5- मैथ में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों के प्रयास का अनुपात कम होना चाहिए.
6- फिजिक्स में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों के प्रयास का अनुपात कम होना चाहिए.
7- केमिस्ट्री में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों के प्रयास का अनुपात कम होना चाहिए.
8- अगर फिर भी मार्क्स बराबर रहते हैं तो उम्मीदवारों को समान रैंक दी जाएगी.
Tags: Jee main, JEE Main Exam, Jee main resultFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed