दिल्ली: ED के नाम पर डराया फिर की डील निप्पॉन इंडिया के अध्यक्ष से 20 करोड़ की वसूली नाकाम 9 गिरफ्तार
दिल्ली: ED के नाम पर डराया फिर की डील निप्पॉन इंडिया के अध्यक्ष से 20 करोड़ की वसूली नाकाम 9 गिरफ्तार
Fraud by sending ED notice: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गैंग द्वारा निप्पॉन इंडिया पेंट्स लिमिटेड के अध्यक्ष से 20 करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस कार्रवाई में नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो अमीर व्यापारियों को नकली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन भेजकर निशाना बनाते थे.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गैंग द्वारा निप्पॉन इंडिया पेंट्स लिमिटेड के अध्यक्ष से 20 करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस कार्रवाई में नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो कॉरपोरेट, माननीयों और अमीर व्यापारियों को नकली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन भेजकर निशाना बनाते थे. गिरोह ने निप्पॉन इंडिया के अध्यक्ष हरदेव सिंह को फंसाने के लिए जाल बिछाया था. इसमें एक सदस्य ईडी के सहायक निदेशक के रूप में भी काम कर चुका था, जो सिंह से जुड़े एक फर्जी मामले की देखरेख कर रहा था. दो अन्य ने सहायक निदेशक के पीए और ड्राइवर को ‘भारत सरकार’ स्टिकर लगे वाहन चलाने के रूप में पेश किया.
गिरोह ने मामले को निपटाने के लिए सिंह से 20 करोड़ रुपये की मांग की. खुद को ईडी अधिकारी बताने वाला संदिग्ध असम राइफल्स में काम करता है. बदमाशों ने करोड़ों रुपये नहीं देने पर एमएनसी के एक्जीक्यूटिव की संपत्ति कुर्क करने की धमकी दी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो खुद को नेता बताता था, वह वास्तव में एक राजनीतिक दल का सदस्य है. गिरफ्तार लोगों की पहचान अखिलेश मिश्रा, दर्शन हरीश जोशी, विनोद कुमार पटेल, धर्मेंद्र कुमार गिरी, नरेश महतो, असरार अली, विष्णु प्रसाद, देवेंद्र कुमार दुबे और गजेंद्र के रूप में हुई है.
स्पीड पोस्ट से भेजे गए थे नोटिस
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि निप्पॉन इंडिया पेंट्स लिमिटेड के अध्यक्ष हरदेव सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें ईडी के दो नोटिस मिले हैं. यादव ने कहा, ‘उनके सहयोगी को अखिलेश मिश्रा ने सूचित किया था कि ईडी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है और वह अपने सूत्रों के माध्यम से मामले को सुलझाने में उनकी मदद कर सकते हैं.’ मिश्रा ने फिर फोन किया और कहा कि वह ईडी कार्यालय में अपने संपर्कों की मदद से इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. बाद में सिंह को स्पीड पोस्ट के जरिए कई नोटिस भेजे गए. पुलिस ने कहा, ‘उसने आरोपियों में से एक से संपर्क किया, जिसने शुरू में 2-3 करोड़ रुपये की मांग की और उसे दिल्ली में मिलने के लिए कहा.’
समझौते के नाम पर करोड़ों की डील
9 नवंबर से 14 नवंबर के बीच मिश्रा, उनके बेटे और जोशी ने कई बार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से शिकायतकर्ता से संपर्क करने की कोशिश की और उन्हें धमकाने की कोशिश की. 11 नवंबर को सिंह ने जोशी से फोन पर बात की और नोटिस रद्द कराने के लिए रकम की बातचीत करने लगे, जिस पर आरोपी ने समझौता कराने के लिए मिलने की जिद की. 12 नवंबर को शिकायतकर्ता ने मिश्रा और जोशी से मुंबई एयरपोर्ट पर मुलाकात की. आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसकी हजारों करोड़ की संपत्ति ईडी को मिली है और मामला करोड़ों रुपये से ही सुलझेगा, जिसके लिए मिश्रा और जोशी को दिल्ली जाना होगा. सिंह ने दोनों आरोपियों के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए 14 नवंबर का हवाई टिकट बुक कराया और अशोका होटल में मुलाकात तय हुई. इस बीच आरोपियों ने सेटलमेंट के लिए 20 करोड़ रुपये की मांग की.
होटल से पकड़े गए आरोपी
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और डीसीपी (अपराध) रोहित मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने होटल में छापा मारकर मिश्रा और जोशी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उनके तीन सहयोगी एक होटल के कमरे में मौजूद थे. पुलिस ने कहा कि पटेल, गिरी और महतो को होटल के कमरे से पकड़ा गया और उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi police, Enforcement directorate, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 18:50 IST