POK से आई एमडी ड्रग्स कीमत 35 लाख चौंका देगी तस्करी की ये कहानी
POK से आई एमडी ड्रग्स कीमत 35 लाख चौंका देगी तस्करी की ये कहानी
MP News (एमपी समाचार): नारकोटिक्स थाना प्रभारी ने जब ड्रग तस्करों को पकड़ा तो उन्होंने उन पर मिर्ची स्प्रे से हमला किया. लेकिन, थाना प्रभारी ने उन्हें छोड़ा नहीं. तस्करों ने उन्हें बताया कि वे 35 लाख की एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर जा रहे थे. यह ड्रग्स कहीं ओर से नहीं, बल्कि, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से आई थी.
मिथिलेश गुप्ता, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर है. इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने खरगोन जिले से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स पकड़ी है. इस ड्रग्स की कीमत 30 से 35 लाख रुपये है. ड्रग्स के साथ ही नारकोटिक्स टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबिक, एक शख्स भागने में सफल हो गया. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि यह ड्रग्स कहीं ओर से नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर यानी POK से आई थी. पीओके से इस ड्रग्स को लाने वाला शख्स ही फरार हो गया है. टीम उसकी तलाश कर रही है. इस पूरे वाकये की कहानी भी हैरान करने वाली है.
गौरतलब है कि 15 मई को नारकोटिक्स अधिकारी खरगोन जिले के कब्रिस्तान के पास चैकिंग कर रहे थे. इस बीच उनका सामना इंदौर के ड्रग तस्करों सलीम और शाहरुख से हो गया. दोनों अधिकारियों से उलझ गए और विवाद बढ़ गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि इन ड्रग्स तस्करों ने नारकोटिक्स थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे की आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर भागने की कोशिश की. लेकिन, जब वे इसमें नाकाम हुए तो ठाकरे के हाथ को दांतों से काटने की कोशिश की. लेकिन ठाकरे ने उन्हें छोड़ नहीं. इस बीच टीम ने दोनों को दबोच लिया.
इस तरह निकला पीओके कनेक्शन
फिलहाल दोनों ड्रग्स तस्कर सलीम और शाहरुख पुलिस गिरफ्त में हैं. दोनों से पूछताछ चल रही है. इस पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कनेक्शन सामने निकलकर आया है. सलीम पर पहले से ही एक नारकोटिक्स का केस दर्ज है. पुलिस ने बताया कि सलीम के साथ पकड़ा गया शाहरुख ट्रक ड्राइवर है. उसी ने जम्मू-कश्मीर के ट्रक ड्राइवर मिर्जा से संपर्क किया था. मिर्जा ने पहले एमडी ड्रग्स की फोटो शाहरुख को भेजी. ड्रग्स की क्वालिटी और कीमत तय होने के बाद मिर्जा जम्मू-कश्मीर से निकला और ड्रग्स को खरगोन जिले के कसरावद में सप्लाई किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मिर्जा का संपर्क पीओके से है. ये ड्रग्स वहीं से आई थी.
Tags: Indore news, Mp news, PoKFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed