INVR लेजर गाइडेड मिसाइल से लैस होगा भीष्म दुश्मनों के उड़ा देगा परखच्चे
T-90 Tanks: भारतीय सेना अपने टी-90 टैंक को और ताकत देने की तैयारी में है और इसीलिए 2000 करोड़ से ज्यादा एक एक डील पर साइन किया गया है. जिसके तहत टी-90 टैकों को आईएनवीएआर एंटी-टैंक लेजर गाइडेड मिसाइलों से लैस किया जाएगा. इससे टी-90 टैकों की शक्ति बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. टी-90 टैकों को भीष्म भी कहा जाता है.