LAC पर तनातनी के बीच चीन हुआ भावुक इंडियन नेवी की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारतीय नौसेना के मानवीय चेहरा देखकर दुश्मन चीन का दिल भी पसीज गया है. वह लगातार भारत की तारीफ कर रहा है. उसके विदेश मंत्री खुद भारत को धन्यवाद बोल रहे हैं.

LAC पर तनातनी के बीच चीन हुआ भावुक इंडियन नेवी की तारीफ में पढ़े कसीदे
एलएसी पर जारी तनातनी के बीच एक घटना को लेकर चीन बेहद भावुक हो गया. वह भारतीय नौसेना की तारीफ में कसीदे पर कसीदे पढ़ने लगा. दरअसल, उसने भारतीय नौसेना को धन्यवाद कहा. यह धन्यवाद उस समय का है जब भारतीय नौसेना ने एक घायल चीनी नाविक की जान बचाई. यह घटना मुंबई के तट पर एक मालवाहक जहाज से जुड़ी थी, जहां एक चीनी नाविक को गंभीर चोटें आई थीं और उसे समय पर चिकित्सा सहायता दी गई. 51 वर्षीय चीनी नाविक को गंभीर ब्लिडिंग के साथ देखा गया. भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर ने तेज हवाओं और ऊंची लहरों के बीच इस घायल नाविक को लगभग 370 किलोमीटर (200 समुद्री मील) दूर एक मालवाहक जहाज झोंग शान मैन से सुरक्षित निकालने का कार्य किया. यह ऑपरेशन 24 जुलाई को रात के समय किया गया. दिल से धन्यवाद करते हैं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय पक्ष ने तुरंत और प्रभावी ढंग से इस नाविक की मदद की और समय पर चिकित्सा उपचार प्रदान किया. अब उस नाविक की स्थिति बेहतर है. वह चीन आ गया है. और धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. लिन ने भारतीय नौसेना और अन्य संबंधित विभागों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं उन सभी विभागों और कर्मियों के प्रति जिन्होंने इस कठिन स्थिति में हमारी मदद की और इस मानवीय मिशन को सफल बनाया. इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन का समन्वय भारतीय नौसेना और मुंबई के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) ने किया. इस दौरान भारत और चीन के बीच सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद भारत ने मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी और इस जटिल बचाव कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया. Tags: China, China indiaFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed