Kanpur News: कानपुर यूनिवर्सिटी का खिलाड़ि‍यों को लेकर बड़ा ऐलान मेडल लाओ फीस माफ कराओ

Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur: कानपुर विश्वविद्यालय ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जो भी खिलाड़ी मेडल लेकर आएगा, उसकी पूरी फीस माफ की जाएगी. जानें और क्‍या मिलेगी सुविधा?

Kanpur News: कानपुर यूनिवर्सिटी का खिलाड़ि‍यों को लेकर बड़ा ऐलान मेडल लाओ फीस माफ कराओ
रिपोर्ट-अखंड प्रताप सिंह कानपुर. खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए कानपुर विश्वविद्यालय एक नई योजना लेकर आया है.इस योजना के तहत जो छात्र छात्राएं यूनिवर्सिटी के लिए मेडल लेकर आएंगे उनकी पूरी फीस माफ की जाएगी. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय लगातार छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है. खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किए जाने के लिए भी यहां खेल की सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि जो छात्र-छात्राएं किसी भी खेल में पदक लाते हैं, तो उनकी पूरी फीस माफ की जाएगी. इसके अलावा उन्हें हॉस्टल में मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. कानपुर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे खिलाड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से बेहद खुश हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि विश्वविद्यालय खेल को लेकर उन्हें अच्छी फैसिलिटी दे रहा है. इसके अलावा अब इस योजना से उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में न सिर्फ खेलने के लिए एक मोटिवेशन मिलेगा बल्कि वह पदक लाकर यूनिवर्सिटी और प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करेंगे. विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा भी शुरू कानपुर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यह फैसला लिया गया है, जो भी छात्र-छात्राएं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर मेडल लेकर आएंगे उनकी पूरी फीस माफ की जाएगी. इसके अलावा उन्हें फ्री में हॉस्टल और खाने की सुविधा भी दी जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से स्पोर्ट्स कोटा भी शुरू किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kanpur city news, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 15:44 IST