गुजरात दंगों पर SC की क्लीन चिट बीजेपी ने कहा- राजनीतिक प्रतिशोध के कारण कांग्रेस ने फर्जी जाल बुना
गुजरात दंगों पर SC की क्लीन चिट बीजेपी ने कहा- राजनीतिक प्रतिशोध के कारण कांग्रेस ने फर्जी जाल बुना
BJP on SC clean chit for PM Modi: बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास कर पीएम मोदी को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट दिए जाने को ऐतिहासिक करार दिया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस ने प्रतिशोध की भावना से पूरा प्रपंच रचा था जिसमें तथाकथित बुद्धजीवि और एनजीओ ने साथ दिया था.
2002 गुजरात दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. हैदराबाद में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राजनीतिक प्रस्ताव पास कर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है और कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं, प्रस्ताव में बीजेपी ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर भी हमला बोला है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राजनीतिक प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र में विकास के लिए एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया गया है.
प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस ने माहौल तैयार करवाया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी के राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि एक बार सत्य की जीत हुई है. इस फैसले से यह साबित हुआ कि गुजरात दंगा को लेकर जिस तरह से तत्कालीन मुख्यमंत्री को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया, वह पूरी तरह से लक्षित और दुर्भावनापूर्ण था. प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस ने प्रतिशोध की भावना के तहत यह पूरा जाल बुना जिसमें तथाकथित एनजीओ और बुद्धजीवियों ने षडयंत्र कर फंसाने की कोशिश की. इसमें कुछ विदेश से संचालित मीडिया का हाथ भी था.
विकास के लिए दिया शिंदे को समर्थन
13 पेज के राजनीतिक प्रस्ताव में बीजेपी ने कहा है कि महा विकास अघाडी सरकार ने राज्य के विकास को रोक दिया था. ऐसे में महाराष्ट्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया जिसके कारण एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया. प्रस्ताव में कहा गया, अवसरवादी और सिद्धांतहीन महाविकास अघाडी गठबंधन ने महाराष्ट्र में विकास के काम को रोक दिया था. भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. महाराष्ट्र की घटना से साबित हुआ है कि बीजेपी कभी भी सत्ता की भूखी नहीं है. बीजेपी सिर्फ लोगों की भलाई के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Narendra modiFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 21:16 IST