सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: वीडियो में सरेआम हथियार लहराते नजर आ रहे शूटर्स एक अब भी फरार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: वीडियो में सरेआम हथियार लहराते नजर आ रहे शूटर्स एक अब भी फरार
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
नई दिल्ली. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर्स आरोपी सरेआम कार में हथियार लहराते वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे है. सभी आरोपी कार में एक से एक अत्याधुनिक हथियार के साथ नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ दिल्ली, पंजाब हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर को गिरफ्तार करने के लिए खाक छान रही थी और देश के अलग अलग राज्यों में छापेमारी कर रही थी. वहीं, मूसेवाला की हत्या करने के बाद शूटर अंकित सिरसा, प्रियव्रत, सचिन भिवानी, कपिल और दीपक मुंडी बेखौफ होकर गाड़ी में घूम रहे थे.
ये उस वक्त का वीडियो है जब ये शूटर फरार चल रहे थे. समाचार एजेंसी एएनआई के क्लिप में देखा जा सकता है कैसे गाड़ी में गाना बज रहा है और शूटर अलग-अलग विदेशी हथियार लहराते हुए वीडियो बनवा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे सचिन, अंकित, प्रियव्रत और कपिल को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दीपक अभी भी फरार है. #WATCH | In a viral video, Sidhu Moose Wala’s murder accused Ankit Sirsa, Priyavrat, Kapil, Sachin Bhivani, & Deepak brandished guns in a vehicle pic.twitter.com/SYBy8lgyRd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
सिद्धू मूसेवाला हत्या: दिल्ली पुलिस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार
इस बीच, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनके साथ ही पुलिस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अंकित और सचिन भिवानी को रविवार की रात गिरफ्तार किया. दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के वांछित अपराधी हैं.
दोनों के पास से हथियार बरामद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का काम देखता है. वह राजस्थान के चुरू में एक अन्य मामले में भी वांछित है. वहीं, अंकित हरियाणा के सिरसा गांव का रहने वाला है. राजस्थान में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि उनके पास से 9 एमएम की पिस्तौल उसके 10 कारतूस, 30 एमएम की एक पिस्तौल, उसके नौ कारतूस, पंजाब पुलिस की तीन वर्दी, दो मोबाइल, एक डोंगल और सिम कार्ड बरामद किया गया है.
29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी
मूसेवाला की हत्या के मामले में पिछले महीने विशेष प्रकोष्ठ ने दो ‘शूटर’ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26), झज्जर जिले के कशिश और पंजाब के बठिंडा निवासी केशव कुमार (29) के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi police, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 21:24 IST