क्या वो 1946 के प्रांतीय चुनाव थे जिसमें जिन्ना को बंटवारे के लिए मिला समर्थन
The election that created Pakistan: 1946 के प्रांतीय चुनाव के परिणामों ने मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग पार्टी की पृथक मुस्लिम राष्ट्र की मांग को तेज कर दिया. जिन्ना की मुस्लिम लीग को जोरदार समर्थन मिला, जिससे पाकिस्तान की मांग को बल मिला. पंजाब में लीग ने 73 सीटें जीतीं, जबकि बंगाल और सिंध में भी अच्छा प्रदर्शन किया.
