PoK से घुसपैठ के लिए ISI ने बनाए हैं 9 लॉन्चिंग पैड 150 आतंकियों को किया तैयार

Jammu-Kashmir News: पाकिस्तान से उत्तरी कश्मीर, पुंछ और नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी हो चुकी है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक इस समय सीमा पार आतंकी कैंप में 150 आतंकी ट्रेनिंग ले चुके हैं और अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे ये आतंकी कैंप सीमा से चार से पांच किलोमीटर दूर हैं. लॉचिंग पैड को सीमा से सटे गांवों में शिफ्ट किया गया है, ताकि आतंकियों को आम लोगों की पहनावे में रखकर घुसपैठ के लिए चौकियों तक लाया जा सके.

PoK से घुसपैठ के लिए ISI ने बनाए हैं 9 लॉन्चिंग पैड 150 आतंकियों को किया तैयार
जम्मू. पाकिस्तान (Pakistan) से बड़ी तादाद में आतंकी (Terrorists) पीओके में घुसपैठ की फिराक में हैं. सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने 9 लॉन्चिंग पैड तैयार रखे हैं. इन लॉन्चिंग पैड में 55 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं. एक अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के लिए सीमा पर बीएसएफ और सेना (Indian Army) की गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं, घुसपैठ के सारे रास्ते बंद होते देख आतंकी अब नए रास्तों से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दाखिल होने की साजिश रच रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की आईएसआई का प्लान है कि सर्दी के मौसम से पहले लगभग 150 आतंकियों की घुसपैठ करवाई जा सके, क्योंकि बर्फबारी के बाद घुसपैठ के रास्ते बंद हो जाते हैं. इस समय बारिश के दिनों में मक्की और घने घास की आढ़ में घुसपैठ करवाई जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से उत्तरी कश्मीर, पुंछ और नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी हो चुकी है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक इस समय सीमा पार आतंकी कैंप में 150 आतंकी ट्रेनिंग ले चुके हैं और अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे ये आतंकी कैंप सीमा से चार से पांच किलोमीटर दूर हैं. लॉचिंग पैड को सीमा से सटे गांवों में शिफ्ट किया गया है, ताकि आतंकियों को आम लोगों की पहनावे में रखकर घुसपैठ के लिए चौकियों तक लाया जा सके. अक्सर आतंकियों को ट्रेनिंग कैंप से लॉन्चिंग पैड पर दो से तीन दिन तक रखा जाता है, लेकिन भारतीय सेना के मजबूत ग्रिड के चलते अब ये आतंकी कई दिनों से पाक सेना की पोस्टों पर बैठे हैं. सूत्रों का कहना है कि सीमा से सटे गांव के भीतर लोगों के घरो में ही लॉचिंग पैड बना दिए गए हैं. पाकिस्तानी सेना के आधिकारी अक्सर इन घरों में आतंकियों के साथ मीटिंग करते हैं. कहां-कहां बने हैं लॉन्चिंग पैड? 1. बालाकोट 2. गढ़ी हबीबऊल्लाह 3. दुलैई 4. सनसा 5. कोटलीर 6. खुरैटा 7. गुलपूर 8. समानी 9. तत्तापानी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Isi, ISIS terrorists, Jammu kashmir, Pakistan armyFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 15:40 IST